दंतेवाड़ा : स्व सहायता समूह की एक महिला ने बचेली नगर पालिका के सीएमओ के खिलाफ छेड़छाड़ के मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी सीएमओ पीआर कोराम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया है.
दरअसल, आरोपी सीएमओ के खिलाफ स्व सहायता समूह की एक महिला की शिकायत के बाद कई महिलाओं ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी. साथ ही सभी महिला कर्मचारी एकजुट होकर सीएमओ की गिरफ्तारी के लिए पालिका कार्यालय में डटी रही.
पुलिस ने सीएमओ पर कार्रवाई करते हुए उसके अरेस्ट के लिए पहुंची, जहां एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सीएमओ की गिरफ्तारी हो सकी. पुलिस ने आरोपी सीएमओ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां आरोपी को 10 अप्रैल तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.