दंतेवाड़ा: जिले के किरन्दुल के पीरनार डेरगापारा गांव में जादू टोना के शक में हत्या कर दी गई. आरोपी ने मृतक के घर में रखे टंगिया और डंडे से वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए किरंदुल थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ताम्रकार के नेतृत्व में एक टीम गठित की. पुलिस ने गांव जाकर आस-पास के लोगों से पूछताछ की और विज्जो कुंजाम को हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें: गरियाबंद में शिक्षक ने की खुदकुशी
आरोपी विज्जो कुंजाम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि उसने जादू टोना के शक में हत्या की है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया लोहे का टंगिया और तेंदू लकड़ी को जब्त कर लिया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.