दंतेवाड़ा: जिले में जादू-टोना और अंधविश्वास के शक में बुजुर्ग की हत्या (Elderly murdered in Dantewada) के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. रविवार को किरंदुल थाना पुलिस (kirandul police station in dantewada) ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने दो दिन पहले कड़मपाल बोडेपारा के बुजुर्ग की लकड़ी से पीट-पीट कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
दरअसल, 16 जुलाई की रात चेहरे पर कपड़े बांधकर आरोपी कड़मपाल बोड़ेपारा निवासी सुकलो दामो के घर पहुंचे. यहां मृतक की बहू के सामने ही आरोपियों ने बुजुर्ग को डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने घटना स्थल पर नक्सली पर्चे भी फेंके थे. हत्या के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी.
रायपुर के मेकाहारा में दिन दहाड़े रसोइया की हत्या, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
इस मामले में किरंदुल पुलिस ने एक टीम गठित किया और आरोपियों की पतासाजी में जुट गई. जिसके बाद संदिग्धों को अपने कब्जे में लिया और पूछताछ करनी शुरू कर दी.पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
सभी आरोपी समलवार और बोडेपारा के निवासी हैं. पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि बीते कुछ महीने पूर्व उनके घर में एक मासूम की मौत हो गई थी. उन्हें यह संदेह था कि इसकी मौत सुकलो तामो के जादू-टोना की वजह से हुई है, जिसको लेकर इन सभी ने योजना के तहत बुजुर्ग की हत्या कर दी थी.