ETV Bharat / state

18 महीने का एग्रीमेंट, 4 साल में भी नहीं बन पाया गरीबों का आशियाना - नहीं मिला पीएम आवास योजना का लाभ

कहते हैं, गरीबों के लिए बनाई गई हर योजना रास्ते में ही रह जाती है. इसकी एक वानगी दंतेवाड़ा में देखने को मिला है. जहां 4 साल से गरीबों के लिए घर बन रहा है, लेकिन कब निर्माण कार्य पूरा हो पाएगा कोई नहीं बता सकता है. काम पूरा होते होते ये घर रहने लायक बचेगा इसका अंदाजा तो आप लगा ही सकते हैं.

Houses built under PM Awas Yojana,  प्रधानमंत्री आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकान
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 9:36 PM IST

दंतेवाड़ा: नगर पालिका प्रशासन शहर के गरीब परिवारों के लिए घर बना रहा है. सभी घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रहे हैं. जिसे बीपीएल और एपीएल कार्डधारी जिनके पास रहने के लिए मकान नहीं है, उन्हें दिया जाएगा.

आवास के लिए हितग्राहियों से नगर पालिका प्रशासन ने राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक का फोटे के साथ दो फोटो और 10 रुपये के स्टांप में एफिडेविट मंगाया है. हितग्राहियों से 5000 रुपये की अमानत राशि भी ली गई है. शहर के करीब 1000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

बिलासपुर: रोजगार सहायक की लापरवाही से दिव्यांग बुजुर्ग महिला हुई बेघर!

4 साल में भी नहीं हुआ निर्माण

हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ 4 साल बाद भी नहीं मिल पा रहा है. नगर पालिका ने घर बनाने का ठेका जिस ठेकेदार को दिया है, वो बाहर का है. इसके कारण निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. इधर, ठेकेदार का कहना है कि नगर पालिका ने भुगतान नहीं किया है. इसके कारण आवास निर्माण पूरा नहीं हो सका है. ठेकेदार ने बताया कि 18 महीने का एग्रीमेंट था, लेकिन पूरा भुगतान नहीं किया गया. जिसके चलते काम पूरा नहीं हो पाया है.

भुगतान नहीं होने के कारण रूका है काम

नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार से 60 फीसदी और राज्य सरकार से 40 फासदी भुगतान होना है. इसमें केंद्र ने अपना हिस्सा दे दिया है, लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक अपना हिस्सा नहीं दिया है. इसके कारण निर्माण कार्य रुका हुआ है. भुगतान नहीं होने के कारण ठेकेदार काम आगे नहीं बढ़ा रहा है. धीरेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक ठेकेदार भुगतान के बाद ही काम आगे बढ़ाने की बात कह रहा है. हालांकि निर्माण कार्य शुरू हुए 4 साल होने को है, लेकिन अभी तक हितग्राहियों को अपना मकान नहीं मिल पाया है. इसी मामले में नगर पालिका सीएमओ लाल सिंह मरकाम ने मीडिया के सामने आने और कुछ भी कहने से बचते नजर आये.

दंतेवाड़ा: नगर पालिका प्रशासन शहर के गरीब परिवारों के लिए घर बना रहा है. सभी घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रहे हैं. जिसे बीपीएल और एपीएल कार्डधारी जिनके पास रहने के लिए मकान नहीं है, उन्हें दिया जाएगा.

आवास के लिए हितग्राहियों से नगर पालिका प्रशासन ने राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक का फोटे के साथ दो फोटो और 10 रुपये के स्टांप में एफिडेविट मंगाया है. हितग्राहियों से 5000 रुपये की अमानत राशि भी ली गई है. शहर के करीब 1000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

बिलासपुर: रोजगार सहायक की लापरवाही से दिव्यांग बुजुर्ग महिला हुई बेघर!

4 साल में भी नहीं हुआ निर्माण

हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ 4 साल बाद भी नहीं मिल पा रहा है. नगर पालिका ने घर बनाने का ठेका जिस ठेकेदार को दिया है, वो बाहर का है. इसके कारण निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. इधर, ठेकेदार का कहना है कि नगर पालिका ने भुगतान नहीं किया है. इसके कारण आवास निर्माण पूरा नहीं हो सका है. ठेकेदार ने बताया कि 18 महीने का एग्रीमेंट था, लेकिन पूरा भुगतान नहीं किया गया. जिसके चलते काम पूरा नहीं हो पाया है.

भुगतान नहीं होने के कारण रूका है काम

नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार से 60 फीसदी और राज्य सरकार से 40 फासदी भुगतान होना है. इसमें केंद्र ने अपना हिस्सा दे दिया है, लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक अपना हिस्सा नहीं दिया है. इसके कारण निर्माण कार्य रुका हुआ है. भुगतान नहीं होने के कारण ठेकेदार काम आगे नहीं बढ़ा रहा है. धीरेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक ठेकेदार भुगतान के बाद ही काम आगे बढ़ाने की बात कह रहा है. हालांकि निर्माण कार्य शुरू हुए 4 साल होने को है, लेकिन अभी तक हितग्राहियों को अपना मकान नहीं मिल पाया है. इसी मामले में नगर पालिका सीएमओ लाल सिंह मरकाम ने मीडिया के सामने आने और कुछ भी कहने से बचते नजर आये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.