दंतेवाड़ा: संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने ध्वजारोहण कर सीएम का संदेश पढ़ा. मुख्य अतिथि इंद्रशाह मंडावी ने शहीद पुलिस जवानों के परिजनों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित भी किया है. दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय ढंग से स्थानीय हायर सेकंडरी स्कूल में मनाया गया.
संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी मुख्य आतिथि के रूप में शामिल हुए. मंडावी ने हायर सेकंडरी स्कूल में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया. तत्पश्चात राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया. साथ ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके पश्चात इंद्रशाह मंडावी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम पत्र पढ़ा. इस अवसर पर रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए.
पढ़ें: नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने पुलिस ग्राउंड में फहराया झंडा
शहीद के परिवारों से मुलाकात
नक्सली हिंसा में शहीद जवानों के परिवारों से भेंट कर उन्हें शॉल-श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी को जिला प्रशासन दंतेवाड़ा की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने 108 अधिकारी/कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस जवानों के परिजनों और नक्सली हिंसा में मृत आम नागरिकों के परिवारों से भेंट किया.