ETV Bharat / state

कोविड हॉस्पिटल गीदम में शुरू हुआ ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल गीदम में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू किया गया है. कलेक्टर और एसपी ने प्लांट का निरीक्षण कर अस्पताल में मरीजों की मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया.

Oxygen generation plant started in covid Hospital Geedam dantewada
कलेक्टर एसपी ने लिया जायजा
author img

By

Published : May 9, 2021, 12:01 PM IST

Updated : May 10, 2021, 5:31 PM IST

दंतेवाड़ा : जिले के गीदम के डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में शनिवार को ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू किया गया. इस प्लांट की क्षमता 260 लीटर प्रति मिनट है. यह डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की जरूरतों को पूरा करेगा. इस प्लांट का सफल ट्रायल भी किया गया.

Oxygen generation plant started in covid Hospital Geedam dantewada
कलेक्टर ने लिया जायजा

कलेक्टर दीपक सोनी ने शनिवार को इस प्लांट का निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव, सीएस डॉ. संजय बघेल और मेडिकल स्टॉफ भी इस दौरान मौजूद रहे. कलेक्टर सोनी ने प्लांट के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि प्लांट के शुरू किए जाने से अब अस्पताल में अतिरिक्त ऑक्सीजन की आवश्यता नहीं पड़ेगी. इस प्लांट से एक साथ 100 बिस्तरों पर ऑक्सीजन सप्लाई किया जा सकता है. प्लांट के लगने से सिलेंडरों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी. कलेक्टर सोनी ने अस्पताल में कोविड के मरीजों के लिए की गई सुविधाओं का भी जायजा लिया. जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है.

दंतेवाड़ा में बिना किसी सुरक्षा के कोरोना काल में सेवाएं दे रही ये महिलाएं

इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर के चेकपोस्ट का निरीक्षण

शुक्रवार को कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव जिले के अंदर कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराने के साथ-साथ इंटर स्टेट बॉर्डर की सुरक्षा पर नजर रख रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने जगदलपुर, बीजापुर और सुकमा बॉर्डर से लगे चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. रोजाना यहां जिले के राजस्व अधिकारी और थाना या चौकी प्रभारी की ड्यूटी लगाई जा रही है.

बाहरी राज्यों से आने वालों पर कड़ी नजर

लॉकडाउन के दौरान बॉर्डर पर बाहरी राज्यों से आने वालों का कोरोना टेस्ट करवाकर जिले में प्रवेश दिया जा रहा है. कलेक्टर और SP गीदम जांच चौकी, बड़े सुरोखी जांच चौकी, नकुलनार जांच चौकी, कटेकल्याण, भूसारास जांच चौकी और अन्य जिला और राज्य को जोड़ने वाले मार्गो में बने चेक पोस्ट के औचक निरीक्षण दौरे पर थे.

दंतेवाड़ा : जिले के गीदम के डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में शनिवार को ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू किया गया. इस प्लांट की क्षमता 260 लीटर प्रति मिनट है. यह डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की जरूरतों को पूरा करेगा. इस प्लांट का सफल ट्रायल भी किया गया.

Oxygen generation plant started in covid Hospital Geedam dantewada
कलेक्टर ने लिया जायजा

कलेक्टर दीपक सोनी ने शनिवार को इस प्लांट का निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव, सीएस डॉ. संजय बघेल और मेडिकल स्टॉफ भी इस दौरान मौजूद रहे. कलेक्टर सोनी ने प्लांट के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि प्लांट के शुरू किए जाने से अब अस्पताल में अतिरिक्त ऑक्सीजन की आवश्यता नहीं पड़ेगी. इस प्लांट से एक साथ 100 बिस्तरों पर ऑक्सीजन सप्लाई किया जा सकता है. प्लांट के लगने से सिलेंडरों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी. कलेक्टर सोनी ने अस्पताल में कोविड के मरीजों के लिए की गई सुविधाओं का भी जायजा लिया. जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है.

दंतेवाड़ा में बिना किसी सुरक्षा के कोरोना काल में सेवाएं दे रही ये महिलाएं

इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर के चेकपोस्ट का निरीक्षण

शुक्रवार को कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव जिले के अंदर कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराने के साथ-साथ इंटर स्टेट बॉर्डर की सुरक्षा पर नजर रख रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने जगदलपुर, बीजापुर और सुकमा बॉर्डर से लगे चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. रोजाना यहां जिले के राजस्व अधिकारी और थाना या चौकी प्रभारी की ड्यूटी लगाई जा रही है.

बाहरी राज्यों से आने वालों पर कड़ी नजर

लॉकडाउन के दौरान बॉर्डर पर बाहरी राज्यों से आने वालों का कोरोना टेस्ट करवाकर जिले में प्रवेश दिया जा रहा है. कलेक्टर और SP गीदम जांच चौकी, बड़े सुरोखी जांच चौकी, नकुलनार जांच चौकी, कटेकल्याण, भूसारास जांच चौकी और अन्य जिला और राज्य को जोड़ने वाले मार्गो में बने चेक पोस्ट के औचक निरीक्षण दौरे पर थे.

Last Updated : May 10, 2021, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.