ETV Bharat / state

'एक पेड़ शहीदों के नाम' के तहत CISF बचेली ने किया वृक्षारोपण - CISF bacheli unit planted trees for martyrs

दंतेवाड़ा में 'एक पेड़ शहीदों के नाम' अभियान के तहत नक्सली हमले में शहीद जवानों की याद में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें CISF यूनिट के जवान, शहीद के परिवार के साथ महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

EK PED SHAHIDON KE NAAM
एक पेड़ शहीदों के नाम प्रोग्राम
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 1:13 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले के बचेली में पर्यावरण कार्यकर्ता नंदिनी दीक्षित ने एक अभियान चलाया है, जिसका नाम है 'एक पेड़ शहीदों के नाम'. इसके तहत सीआईएसफ बचेली यूनिट ने नक्सली हमले में शहीद 8 जवानों के नाम पर पौधरोपण किया.

साल 2009 में राजा बंगला के पास नक्सलियों ने IED (Improvised explosive device) ब्लास्ट किया था, जिसमें 4 जवान शहीद हो गए थे. वहीं साल 2011-12 में नक्सलियों ने घात लगाकर ड्यूटी पर तैनात जवानों को मौत के घाट उतार दिया था.

Plantation in the name of martyrs
शहीदों के लिए पौधरोपण

2009 में शहीद हुए CISF जवानों के नाम

  • शिशिर कुमार सामल
  • सत्यपाल सिंह
  • वीरेंद्र सिंह
  • राहुल गहलोत

2011-12 में शहीद हुए CISF जवानों के नाम

  • सत्यजीत सिन्हा रॉय
  • परेशनाथ चटर्जी
  • के आर अर्जुन
  • एन राजू

दुर्ग: विश्व वानिकी दिवस पर जैव विविधता पार्क में पौधारोपण


शहीद के परिवार वालों ने भी दिया साथ

इस अवसर पर सीआईएसफ बचेली के कमांडेंट नरपत सिंह, सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार सहित अन्य जवान उपस्थित रहे. कार्यक्रम से पहले पर्यावरण कार्यकर्ता नंदिनी दीक्षित ने शहीदों के परिवार से बात की और अपनी भावनाओं को उनसे साझा किया. शहीद के परिवार वाले भी इस पहल से काफी खुश नजर आए. यह एक अनोखा अभियान है, जो शहीदों के सम्मान के साथ-साथ जलवायु के लिए भी प्राणदायक है.

करगिल के शहीदों के लिए भी पौधरोपण

इस पहल की हर तरफ तारीफ की जा रही है. 26 जुलाई 2019 से बचेली के पाड़ापुर स्थित वन जल संरक्षण समिति के लघु वन आमोद में करगिल के वीर शहीदों के नाम पर पौधरोपण किया जा रहा है. इस अवसर पर हाई स्कूल बचेली के सहायक प्रधानाचार्य बीआर नाग, अध्यापक भरत कुमार के साथ एनसीसी के कैडेट्स, वन जल संरक्षण समिति के अध्यक्ष संदीप दीक्षित, सचिव अमलेंदु चक्रवर्ती, सह सचिव अशोक पाल नंदी, समिति की महिला सदस्य सीमा मौजूद रहीं.

दंतेवाड़ा: जिले के बचेली में पर्यावरण कार्यकर्ता नंदिनी दीक्षित ने एक अभियान चलाया है, जिसका नाम है 'एक पेड़ शहीदों के नाम'. इसके तहत सीआईएसफ बचेली यूनिट ने नक्सली हमले में शहीद 8 जवानों के नाम पर पौधरोपण किया.

साल 2009 में राजा बंगला के पास नक्सलियों ने IED (Improvised explosive device) ब्लास्ट किया था, जिसमें 4 जवान शहीद हो गए थे. वहीं साल 2011-12 में नक्सलियों ने घात लगाकर ड्यूटी पर तैनात जवानों को मौत के घाट उतार दिया था.

Plantation in the name of martyrs
शहीदों के लिए पौधरोपण

2009 में शहीद हुए CISF जवानों के नाम

  • शिशिर कुमार सामल
  • सत्यपाल सिंह
  • वीरेंद्र सिंह
  • राहुल गहलोत

2011-12 में शहीद हुए CISF जवानों के नाम

  • सत्यजीत सिन्हा रॉय
  • परेशनाथ चटर्जी
  • के आर अर्जुन
  • एन राजू

दुर्ग: विश्व वानिकी दिवस पर जैव विविधता पार्क में पौधारोपण


शहीद के परिवार वालों ने भी दिया साथ

इस अवसर पर सीआईएसफ बचेली के कमांडेंट नरपत सिंह, सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार सहित अन्य जवान उपस्थित रहे. कार्यक्रम से पहले पर्यावरण कार्यकर्ता नंदिनी दीक्षित ने शहीदों के परिवार से बात की और अपनी भावनाओं को उनसे साझा किया. शहीद के परिवार वाले भी इस पहल से काफी खुश नजर आए. यह एक अनोखा अभियान है, जो शहीदों के सम्मान के साथ-साथ जलवायु के लिए भी प्राणदायक है.

करगिल के शहीदों के लिए भी पौधरोपण

इस पहल की हर तरफ तारीफ की जा रही है. 26 जुलाई 2019 से बचेली के पाड़ापुर स्थित वन जल संरक्षण समिति के लघु वन आमोद में करगिल के वीर शहीदों के नाम पर पौधरोपण किया जा रहा है. इस अवसर पर हाई स्कूल बचेली के सहायक प्रधानाचार्य बीआर नाग, अध्यापक भरत कुमार के साथ एनसीसी के कैडेट्स, वन जल संरक्षण समिति के अध्यक्ष संदीप दीक्षित, सचिव अमलेंदु चक्रवर्ती, सह सचिव अशोक पाल नंदी, समिति की महिला सदस्य सीमा मौजूद रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.