दंतेवाड़ा : नक्सलियों की खोखली विचारधारा से परेशान होकर 1 लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है. समर्पित नक्सली हत्या, आगजनी जैसी कई घटनाओं में शामिल था. एसपी अभिषेक पल्लव ने नक्सली को प्रोत्साहन राशि दी.
दरअसल, एक के बाद कई नक्सली माओवादियों की खोखली विचारधारा और सरकार की नक्सल उन्मूलन अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर कर रहे हैं. इसी बीच नक्सली मंगड़ू मरकाम ने भी पुलिस कप्तान के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.
नक्सली मंगड़ू साल 2006 से नक्सली संगठन से जुड़कर कई नक्सली वारदात को अंजाम दिया है. सरेंडर्ड नक्सली 2012 में CISF के 7 जवानों की हत्या, 2015 में पूर्व जनपद सदस्य सन्नू मंडावी की हत्या समेत आगजनी जैसी कई बड़ी वारदातों में शामिल था. नक्सली मरकाम पंचायत मलंगिर एरिया कमेटी में मिलिशिया कमांडर के रूप में सक्रिय था.