दंतेवाड़ा: एक वक्त प्रशासन और पुलिस के नाक मे दम कर चुका इनामी नक्सली सरेंडर के बाद ग्रामीणों को नक्सलियों का साथ न देने के लिए जागरूक कर रहा है. जिला पुलिस ने नक्सली कमाण्डर राजू मिडकोम का भाषण देते हुए एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वह स्थानीय गोंड़ी भाषा में ग्रामीणों को समझाता हुआ दिखाई दे रहा है. राजू जब यह भाषण दे रहा था उस दौरान कलेक्टर तोपेश्वर वर्मा और SP अभिषेक पल्लव के साथ चिकपाल और मारजूम के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
कौन है राजू मिडकोम
कटेकल्याण के चिकपाल में नवीन कैम्प की स्थापना हुई है. यहां गुरुवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. इस दौरान 5 लाख के इनामी नक्सली कमांडर राजू मिडकोम ने भी समर्पण किया. राजू मिडकोम की क्षेत्र भर में दहशत थी. उसने प्रशासन के सामने समर्पण कर दिया. राजू मिडकोम पर 6 जवानों की हत्या का भी आरोप है.
पढ़ें : 70 स्कूली बच्चों में हाथीपांव का संक्रमण, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
राजू ने कहा-
- बड़े नक्सली नेता बस्तर के लोगों बरगला रहे हैं .
- बिना वजह लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं.
- गांव में मोबाइल रखने वाले लोग भी नक्सलीयों की नजर में रहते हैं. उनका मानना है कि पुलिस के पास सूचना मोबाइल रखने वाले लोंगो से पहुंचती है. कई बार सिर्फ इसी आधार पर हत्या तक कर दी गई है.
- नक्सलियों का साथ देने की जरूरत नहीं है. नक्सलियों के बड़े नेता हमारे बच्चों को पढ़ने नहीं दे रहे हैं. वो हमसे कहते हैं कि,स्कूल तोड़ों, आंगनबाड़ी और सड़क काट दो और इसीलिए हमारा विकास नहीं हो पा रहा है.