दंतेवाड़ा : अजीत जोगी के साथ प्रशासन के बर्ताव पर दंतेवाड़ा उपचुनाव की भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी का कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा फूटा है. उन्होंने कहा कि, 'इस सरकार में न दिव्यांग, न प्रथम मुख्यमंत्री, न ही शहादत का सम्मान किया जा रहा है'.
बातचीत में उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी को देर शाम किरंदुल के रेस्ट हाउस में रुकने से मना कर दिया गया. जोगी को सड़क पर डेरा डालना पड़ा. आज बड़े नेताओं और खुद प्रत्याशियों को रुकने के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है. आरोप लगाया कि ये सब कुछ चुनाव आयोग सरकार के इशारे पर कर रहा है. सरकार जो इशारा करती है, चुनाव आयोग वही करता है'.
पढ़ें : EOW की कार्रवाई में 'सीएम' कोड का हुआ खुलासा, चिंतामणि गिरफ्तार
मंडावी को किरंदुल प्रचार के दौरान कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि, 'जब हमें और हमारे कार्यकर्ताओं को रुकने के लिए जगह नहीं है, तो दंतेवाड़ा जाने दिया जाए, लेकिन सुरक्षा का हवाला देकर उन्हें जाने से रोक दिया गया. ये सारे काम सरकार के इशारे पर किया जा रहा है.