दंतेवाड़ा: कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम कर रही स्वास्थ्य विभाग की नर्स इस विषम परिस्थितियों में अपना अहम योगदान दे रही हैं. वे दिन रात कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा कर रही है. जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए दिन रात अपनी ड्यूटी निभा रही हैं. राजमोहिनी फाउंडेशन ने इन कोरोना फाइटर्स नर्सों का सम्मान किया गया. इस मौके पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश ध्रुव और उनकी टीम मौजूद रही.
हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है. कोरोना काल में ये दिन और भी खास हो गया है. देशभर की नर्सें इस समय मरीजों की सेवा में जुटी हुई हैं. खुद की जान जोखिम में डालकर ये नर्सें मरीजों की दिनरात देखभाल कर रही हैं. कोरोना के खिलाफ इस जंग में नर्सेज अहम भूमिका निभा रही हैं.
International Nurse Day: मिलिए कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की डिलीवरी कराने वाली नर्स अनीता लकड़ा से
जिलों में अधिकारी कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण से निपटने एक विशेष टीम बनाई गई है. जिसकी मार्गदर्शन में जिले में काम किए जा रहे हैं. जिले में 30,000 से ज्यादा कोरोना किट वितरण किया जाना है. जिसमें जिले के चारों ब्लॉक में सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्यकर्मियों का योगदान रहेगा. जो जिले के चारों ब्लॉक में डोर टू डोर जाकर इस किट का वितरण करेंगे.
टीकाकरण के काम में तेजी
जिले में 18 प्लस और 45 वर्ष से कम आयु वाले लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. दूसरी ओर 45 वर्ष से ज्यादा वालों को सुगम स्वास्थ्य योजना के तहत टीकाकरण किया जा रहा है. जिला प्रशासन दंतेवाड़ा को कोरोना मुक्त बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है.