दंतेवाड़ा : नक्सली हमले के बाद ग्राउंड जीरो का जायजा लेने के बाद टीम आगे बढ़ी और गांव में पहुंची, जहां टीम की मुलाकात पंचायत सचिव से हुई. बातचीत में उन्होंने बताया कि, 'नक्सली हमले के बाद लोगों में डर का माहौल है'.
पंचायत सचिव ने हमारी टीम को बताया कि, 'नक्सलियों के हमले के बाद से गांव में दहशत का माहौल है, पंचायत से कुछ दूरी पर मतदान केंद्र बनाया गया है और दो बूथों को एक ही स्थान पर शिफ्ट किया गया है'.
उन्होंने बताया कि, 'घटना के बाद भय का माहौल होने की वजह से मतदान दल और सुरक्षा बल अब तक केंद्र तक नहीं पहुच पाए हैं'. सचिव ने बताया कि, 'इस क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत 90 फीसदी रहा था, लेकिन नक्सली हमले के बाद निश्चित तौर पर लोग डरे हुए हैं'.
गांव से ही लगभग 200 मीटर की दूरी पर मतदान केंद्र बनाया गया है, जब हमारी टीम वहां पहुंची तो मतदान केंद्र सूना पड़ा हुआ था, घटना की वजह से इस मतदान केंद्र में न ही मतदान दल पहुंच पाया था और न ही सुरक्षाबल, मतदान केंद्र के बाहर ताला लगा हुआ था, हालांकि बताया जा रहा है कि कल सुबह तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां मतदानदल को लाया जाएगा, लेकिन घटना के बाद एक भी जवान इस मतदान केंद्र की सुरक्षा में नहीं है.