ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: नक्सलियों ने महिला हिंसा के खिलाफ जगह-जगह लगाये बैनर-पोस्टर - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नक्सलियों ने लगाए बैनर

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाकर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और हत्या का विरोध किया है. साथ ही नर्मदा सहित अन्य राजनीतिक महिला बंदियों को रिहा करने की मांग की है.

Naxal banner
नक्सली बैनर
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 3:31 PM IST

दंतेवाड़ा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की 110वीं वर्षगांठ पर नक्सलियों ने महिला हिंसा के खिलाफ जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए हैं. नक्सलियों ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और हत्या का विरोध किया है. नक्सलियों ने नर्मदा के साथ राजनीतिक रूप से सक्रिय महिला बंदियों को रिहा करने की मांग की है.

महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. मौके पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र समेली में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में 5000 ग्रामीण शामिल होंगे. कार्यक्रम में समाजसेविका सोनी सोरी, सुजीत कर्मा और विनायक कमला भी शामिल होंगी.

छत्तीसगढ़ : आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली सरकारों की खोखली विचारधारा से निराश


नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

  • 19 फरवरी को बीजापुर के दरभा थाना क्षेत्र में 5 जनमिलिशिया सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सभी ने अलग-अलग कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है.
  • 17 फरवरी को बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान जवानों ने कोसागुड़ा और लिंगागिरी के जंगलों से मिलिशिया कमांडर समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया था.
  • 16 फरवरी को दंतेवाड़ा में पुलिस ने कटेकल्याण एरिया में सक्रिय दो इनामी हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सली गुड्डी मंडावी विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड में शामिल था.
  • 11 फरवरी को सुकमा में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया था. उसके पास से बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई थी.
  • 29 जनवरी को सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्र के पास से पुलिस ने आईईडी लगाने वाले दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. इन 2 नक्सलियों में से एक नक्सली पर छत्तीसगढ़ शासन ने 1 लाख का इनाम घोषित किया था.
  • 21 जनवरी को सुकमा के कोंटा थाना क्षेत्र के बेलपोच्चा में सर्चिंग के दौरान पुलिस बल और CRPF के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नक्सली को गिरफ्तार किया था.
  • 26 दिसंबर को सुकमा पुलिस ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सली आईईडी प्लांट करने का काम करते थे. 13 दिसंबर को मीनपा में हुई आईईडी ब्लॉस्ट की वारदात में भी शामिल थे.

दंतेवाड़ा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की 110वीं वर्षगांठ पर नक्सलियों ने महिला हिंसा के खिलाफ जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए हैं. नक्सलियों ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और हत्या का विरोध किया है. नक्सलियों ने नर्मदा के साथ राजनीतिक रूप से सक्रिय महिला बंदियों को रिहा करने की मांग की है.

महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. मौके पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र समेली में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में 5000 ग्रामीण शामिल होंगे. कार्यक्रम में समाजसेविका सोनी सोरी, सुजीत कर्मा और विनायक कमला भी शामिल होंगी.

छत्तीसगढ़ : आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली सरकारों की खोखली विचारधारा से निराश


नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

  • 19 फरवरी को बीजापुर के दरभा थाना क्षेत्र में 5 जनमिलिशिया सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सभी ने अलग-अलग कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है.
  • 17 फरवरी को बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान जवानों ने कोसागुड़ा और लिंगागिरी के जंगलों से मिलिशिया कमांडर समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया था.
  • 16 फरवरी को दंतेवाड़ा में पुलिस ने कटेकल्याण एरिया में सक्रिय दो इनामी हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सली गुड्डी मंडावी विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड में शामिल था.
  • 11 फरवरी को सुकमा में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया था. उसके पास से बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई थी.
  • 29 जनवरी को सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्र के पास से पुलिस ने आईईडी लगाने वाले दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. इन 2 नक्सलियों में से एक नक्सली पर छत्तीसगढ़ शासन ने 1 लाख का इनाम घोषित किया था.
  • 21 जनवरी को सुकमा के कोंटा थाना क्षेत्र के बेलपोच्चा में सर्चिंग के दौरान पुलिस बल और CRPF के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नक्सली को गिरफ्तार किया था.
  • 26 दिसंबर को सुकमा पुलिस ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सली आईईडी प्लांट करने का काम करते थे. 13 दिसंबर को मीनपा में हुई आईईडी ब्लॉस्ट की वारदात में भी शामिल थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.