दंतेवाड़ा: जिले के धुरली और गम्यावाड़ा के बीच नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं. इन पर्चों में ऑपरेशन प्रहार के नाम पर ग्रामीणों पर हमले की बात लिखी है. जानकारी के मुताबिक, पर्चा भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने फेंका है. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रामीण की हत्या का आरोप लगाया है.
नक्सलियों का आरोप है कि फोर्स ने बेचापाल गांव के पास अंधाधुंध फायरिंग कर आशु सोढ़ी नाम के ग्रामीण की हत्या कर दी. नक्सलियों ने लिखा है कि मुरकीनार थाना क्षेत्र में भी 2 ग्रामीणों की हत्या सुरक्षाबलों के जवान ने ही की है. पुलिस के मुताबिक, मृतक आशु सोढ़ी 8 लाख रुपए का इनामी नक्सली था.