दंतेवाड़ा: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले नक्सली कमांडर ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिए. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली का नाम बामन सोढ़ी बताया जा रहा है.
पढ़ें: गोली झेलकर भी छुड़ा दिए थे नक्सलियों के छक्के, प्रकाश को मिलेगा वीरता पुरस्कार
एक लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर बामन सोढ़ी ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर, मुख्य धारा से जुड़ने का फैसला लेते हुए सरेंडर किया है.
इन वारदातों में था शामिल
नक्सली कमांडर बामन सोढ़ी पर आरोप है कि, उसने तुमनार में बम ब्लास्ट को अंजाम दिया था. इसके साथ ही उसने छिंदनार में पहले तो सिटी बस में बैठे यात्रियों के साथ लूटपाट को अंजाम दिया और फिर बस को आग के हवाले कर दिया था.