दंतेवाड़ा : नक्सलवाद की खोखली विचारधारा से तंग आकर (Naxalites surrender in Dantewada) लगातार नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं. नक्सलियों के पुनर्वास के लिए लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है. नक्सली संगठन में रहकर स्कूल तोड़ना, आगजनी करना और रोड काटने जैसी घटनाओं में लिप्त दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें मिलिशिया सदस्य सोमडू माड़वी व सीएनएम सदस्य हिड़मा मड़काम शामिल है. दोनों ने लोन वर्राटू (घर वापस आइये अभियान) एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर एसपी सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष आत्मसमर्पण किया. बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 127 इनामी सहित कुल 521 नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.
नीलवाया आईडी ब्लास्ट में शामिल नक्सली ने किया सरेंडर
दंतेवाड़ा पुलिस को एक और मोर्चे पर सफलता मिली है. नीलवाया ब्लास्ट सहित कई आपराधिक मामलों में शामिल नक्सली ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. इस ब्लास्ट में एक पत्रकार और 3 जवान शहीद हुए थे. पुलिस एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इसकी पुष्टि की है. नक्सली पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि समर्पित नक्सली हुंगा कोड़ोपी मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत ग्राम बुरकानपारा समेली मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य कर रहा था. जिसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी. जोकि अरनपुर नीलावाया में आईडी ब्लास्ट कर 3 जवानों और एक पत्रकार की हत्या का आरोपी है. लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 127 इनामी नक्सली सहित कुल 522 माओवादियों ने सरेंडर किया है.