दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 18 लाख रुपये के तीन इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. तीनों मिलिट्री दलम के सदस्य थे. लोन वर्राटू अभियान के तहत तीनों नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी के सामने सरेंडर किया. इस अभियान के तहत अब तक 136 इनामी सहित कुल 549 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं. नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के दौरान यह आत्मसमर्पण दंतेवाड़ा पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. (Naxalites surrender during martyrdom week
शहीदी सप्ताह के पहले दिन नक्सलियों ने पर्चे फेंककर फैलाई दहशत
दंतेवाड़ा में इनामी नक्सलियों का सरेंडर: दंतेवाड़ा एसपी सिदार्थ तिवारी (Dantewada SP Siddharth Tiwari) ने बताया " शहीद सप्ताह के पहले दिन ही बड़ी कामयाबी मिली है. तीन नक्सलियों ने सरेंडर किया है. तीनों नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान के तहत समर्पण किया है. तीनों पर 18 लाख रुपये का इनाम था. तीनों हार्ड कोर बटालियन और कंपनी के सदस्य रह चुके हैं और कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रह चुके हैं. नक्सलियों से अपील करते हैं कि वे समाज की मुख्य धारा में जुड़कर शासन की योजनाओं का लाभ लें."