दंतेवाड़ा : जिले में रूस-यूक्रेन युद्ध के विरोध (Naxalites raised slogans of Biden Putin Murdabad in Dantewada) में नक्सली भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध का विरोध करते हुए एक विज्ञप्ति जारी की है. इस विज्ञप्ति में नक्सलियों ने लिखा है कि यूक्रेन पर हमले को फौरन रोककर रूस को अपनी सेनाएं वापस बुलानी चाहिए. यूक्रेन सरकार मिंस्क-2 समझौते पर अमल करे. यूक्रेन को नाटो में शामिल करना बंद करे. यूक्रेन में निस्सैनिकीकरण पर अमल किये जाने की बात भी नक्सलियों ने कही है.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सरेशाम सरपंच की हत्या, मेला में पहुंचे थे नक्सली
नक्सलियों ने दुनिया के सभी देशों के मजदूरों, किसानों, छात्रों, कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों तथा शांति चाहने वालों से इस युद्ध से बचाने के नारों के साथ आवाज बुलंद करने की अपील की है. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एवं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.