ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: बैकफुट पर आने से बौखलाये नक्सलियों ने अपने ही 2 साथियों को उतारा मौत के घाट

दंतेवाड़ा के पोटाली क्षेत्र में गुरुवार को नक्सलियों ने अपने ही दो साथियों को मौत के घाट उतार दिया. नक्सलियों ने कुछ ग्रामीणों को पोटाली और अरनपुर जाने वाली सड़क को काटने का आदेश जारी किया था. ग्रामीणों और उसके कुछ साथियों जारी आदेश को मानने से इनकार कर दिया. जिसके बाद बौखलाए नक्सलियों ने ग्रामीणों से मारपीट शुरू कर दी और दो साथियों की हत्या कर दी.

Naxalites killed their own 2 comrades
बौखलाए नक्सली
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 8:14 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 10:23 PM IST

दंतेवाड़ा: अरनपुर थाना के पोटाली क्षेत्र में गुरुवार को नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है. नक्सलियों की ओर से जारी फरमान को नहीं मानने वाले ग्रामीणों के साथ मारपीट करते हुए नक्सलियों ने अपने ही दो साथियों की हत्या कर दी है. घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है.

बैकफुट पर आने से बौखलाये नक्सली

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सक्रिय नक्सलियों ने कुछ ग्रामीणों को पोटाली और अरनपुर जाने वाले सड़क को काटने का आदेश जारी किया था. ग्रामीणों और साथियों ने नक्सलियों के जारी आदेश मानने से इनकार कर दिया. जिसके बाद बौखलाए नक्सलियों ने ग्रामीणों से मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान नक्सलियों ने अपने दो साथियों, मिलिशिया कमांडर बजरंग वेट्टी उर्फ भीमा और मिलिशिया सदस्य टिड्डो माड़वी को मौत के घाट उतार दिया.

Naxalites killed their own 2 comrades
ग्रामीणों से मारपीट

मारपीट में 10 से 15 ग्रामीण भी घायल हुए है. जिसमें तीन ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई है. बताया जा रहा है कि इस वारदात को नक्सली नेता सोमारू और जयलाल ने अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते ही दंतेवाड़ा एसपी ने सुरक्षाबल के जवानों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है.

पढ़ें-लोन वर्राटू अभियान: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर

पुलिस की सफलता से बौखलाये नक्सली

जिले में एक दिन पहले ही 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था. वहीं एक लाख की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की थी. इसके साथ ही ग्रामीणों की मदद से सुरक्षाबल के जवानों ने एक नक्सली स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया था. दंतेवाड़ा जिले में पुलिस को मिल रही सफलता से नक्सली बौखलाए हुए हैं. जिसके चलते नक्सली अब अपने ही साथियों को मौत के घाट उतारने पर उतारू हो गए हैं. इससे यह साफ नजर आ रहा है कि नक्सली संगठन में भी फूट पड़ने लगी है.

दंतेवाड़ा: अरनपुर थाना के पोटाली क्षेत्र में गुरुवार को नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है. नक्सलियों की ओर से जारी फरमान को नहीं मानने वाले ग्रामीणों के साथ मारपीट करते हुए नक्सलियों ने अपने ही दो साथियों की हत्या कर दी है. घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है.

बैकफुट पर आने से बौखलाये नक्सली

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सक्रिय नक्सलियों ने कुछ ग्रामीणों को पोटाली और अरनपुर जाने वाले सड़क को काटने का आदेश जारी किया था. ग्रामीणों और साथियों ने नक्सलियों के जारी आदेश मानने से इनकार कर दिया. जिसके बाद बौखलाए नक्सलियों ने ग्रामीणों से मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान नक्सलियों ने अपने दो साथियों, मिलिशिया कमांडर बजरंग वेट्टी उर्फ भीमा और मिलिशिया सदस्य टिड्डो माड़वी को मौत के घाट उतार दिया.

Naxalites killed their own 2 comrades
ग्रामीणों से मारपीट

मारपीट में 10 से 15 ग्रामीण भी घायल हुए है. जिसमें तीन ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई है. बताया जा रहा है कि इस वारदात को नक्सली नेता सोमारू और जयलाल ने अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते ही दंतेवाड़ा एसपी ने सुरक्षाबल के जवानों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है.

पढ़ें-लोन वर्राटू अभियान: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर

पुलिस की सफलता से बौखलाये नक्सली

जिले में एक दिन पहले ही 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था. वहीं एक लाख की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की थी. इसके साथ ही ग्रामीणों की मदद से सुरक्षाबल के जवानों ने एक नक्सली स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया था. दंतेवाड़ा जिले में पुलिस को मिल रही सफलता से नक्सली बौखलाए हुए हैं. जिसके चलते नक्सली अब अपने ही साथियों को मौत के घाट उतारने पर उतारू हो गए हैं. इससे यह साफ नजर आ रहा है कि नक्सली संगठन में भी फूट पड़ने लगी है.

Last Updated : Jul 23, 2020, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.