दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने हिरोली गांव की महिला सरपंच और उसके पति को अगवा कर लिया था, लेकिन दंपति नक्सलियों के चंगुल से भाग निकलने में कामयाब हो गए हैं.
दरअसल, नक्सली कमांडर विनोद और देवा हिरोली गांव की सरपंच और उसके पति का अपरहण कर उन्हें अपने साथ ले आए थे. नक्सलियों ने उन पर आरोप लगाया था कि किरंदुल डिपॉजिट 13 के खदान को अडानी को बेचे जाने के मामले में महिला सरपंच बुधरी और उसके पति की भी मिलीभगत है.
नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर दोनों की हत्या करने का प्लान बनाया था, लेकिन दंपति मौका देखकर भागने में कामयाब हो गए. नक्सलियों से भागते हुए दोनों पूरे दिन पुलिया के नीचे छिपे रहे.
दंपति ने शुक्रवार को दंतेवाड़ा एसपी के ऑफिस पहुंचकर आपबीती सुनाई. और एसपी से सुरक्षा की मांग की. SP ने सरपंच और उसके पति को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है.