दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले जवानों को बड़ी सफलता मिली है. जवानों को दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सीमा पर तामोड़ी के जंगलों में नक्सलियों का डंप मिला है. जिसमें कंप्यूटर और प्रिंटर के साथ भारी मात्रा में आत्याधुनिक सामान मिले हैं.
कंप्यूटर नक्सली नेता गणेश उइके का होने की संभावना है. जवानों ने मौके से लैपटॉप, कलर प्रिंटर, बैटरी, कंपास, इन्वर्टर जब्त किए हैं.
नक्सली नेताओं के होने की सूचना
इसके अलावा जवानों को मौके से दैनिक उपयोग की सामग्री भी मिली है. जवानों ने नक्सलियों के एक ट्रेनिंग कैंप को भी ध्वस्त किया है. बासागुड़ा और गंगालूर के जंगलों में बीते तीन दिनों से पुलिस की ओर से एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इन क्षेत्रों में नक्सली नेता गणेश उइके, पापाराव, देवा और बिज्जा के मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली है.