ETV Bharat / state

Naxalites closed road in Dantewada: नक्सलियों ने किरंदुल दंतेवाडा रोड पर लगाए बैनर पोस्टर - बचेली थाना

नक्सलियों ने सोमवार को बैनर पोस्टर लगाकर किरंदुल दंतेवाड़ा रोड को बाधित कर दिया. जिस वजह से 20 मिनट तक सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लगा रहा. घटना की सूचना पर पुलिस ने दल बल के साथ वहीं पहुंच कर बाधित सड़क को खुलवाया.

Naxalites closed road in Dantewada
दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बंद की सड़क
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Mar 7, 2023, 7:37 AM IST

दंतेवाड़ा: दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के बैलाडीला बचेली और किरंदुल मुख्य मार्ग के बीच पाड़ापूर में फिर एक बार नक्सलियों ने बैनर पोस्टर टांग कर अपनी मौजूदगी जताई है. जानकारी के अनुसार सोमवार रात 8:00 बजे के करीब बचेली-किरंदुल मुख्यमार्ग में नक्सलियों ने गंगालूर एरिया कमिटी ने बैनर पोस्टर लगाए. जिससे यातायात पूरा जाम हो गया. मोटरसाइकिल, कार, बस ट्रक को पूरी तरह से आने जाने से रोक दिया गया. लगभग 20 मिनट तक लगभग यहीं स्थिति रही.

बैनर में महिलाओं को समान अधिकार बात: मामले की जानकारी मिलते ही बचेली थाना प्रभारी गोविंद कुमार यादव की पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस ने पहुंच कर बैनर और पोस्टर को अपने कब्जे में लिया और सड़क को खुलवाया. बैनर में नक्सलियों ने 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का जिक्र करते हुए महिला और पुरुष को समान अधिकार की बात लिखा है.

यह भी पढ़ें: Naxalites closed Narayanpur road: नारायणपुर में नक्सलियों का उत्पात, सड़क को खोदा, आवागमन बाधित !

नारायणपुर में भी नक्सलियों ने लगाया था बैनर: 27 फरवरी को नक्सलियों ने नेशनल हाइवे 130 डी की एक सड़क में गड्डे खोदकर और पेड़ काटकर नेशनल मार्ग को बाधित कर दिया था. वहीं बाधित सड़क पर नक्सलियों ने बैनर पोस्टर भी लगाए थे. जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के छ सूत्रीय मांगों के हड़ताल को समर्थन दिया था. नक्सलियों ने सड़क में जगह जगह सड़क में गड्डे खोद दिए थे और रास्ते में पत्थर रख दिए थे. नक्सलियों ने बैनर में भाजपा और कांग्रेस की सरकारों को जनविरोधी बताया था.

दंतेवाड़ा: दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के बैलाडीला बचेली और किरंदुल मुख्य मार्ग के बीच पाड़ापूर में फिर एक बार नक्सलियों ने बैनर पोस्टर टांग कर अपनी मौजूदगी जताई है. जानकारी के अनुसार सोमवार रात 8:00 बजे के करीब बचेली-किरंदुल मुख्यमार्ग में नक्सलियों ने गंगालूर एरिया कमिटी ने बैनर पोस्टर लगाए. जिससे यातायात पूरा जाम हो गया. मोटरसाइकिल, कार, बस ट्रक को पूरी तरह से आने जाने से रोक दिया गया. लगभग 20 मिनट तक लगभग यहीं स्थिति रही.

बैनर में महिलाओं को समान अधिकार बात: मामले की जानकारी मिलते ही बचेली थाना प्रभारी गोविंद कुमार यादव की पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस ने पहुंच कर बैनर और पोस्टर को अपने कब्जे में लिया और सड़क को खुलवाया. बैनर में नक्सलियों ने 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का जिक्र करते हुए महिला और पुरुष को समान अधिकार की बात लिखा है.

यह भी पढ़ें: Naxalites closed Narayanpur road: नारायणपुर में नक्सलियों का उत्पात, सड़क को खोदा, आवागमन बाधित !

नारायणपुर में भी नक्सलियों ने लगाया था बैनर: 27 फरवरी को नक्सलियों ने नेशनल हाइवे 130 डी की एक सड़क में गड्डे खोदकर और पेड़ काटकर नेशनल मार्ग को बाधित कर दिया था. वहीं बाधित सड़क पर नक्सलियों ने बैनर पोस्टर भी लगाए थे. जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के छ सूत्रीय मांगों के हड़ताल को समर्थन दिया था. नक्सलियों ने सड़क में जगह जगह सड़क में गड्डे खोद दिए थे और रास्ते में पत्थर रख दिए थे. नक्सलियों ने बैनर में भाजपा और कांग्रेस की सरकारों को जनविरोधी बताया था.

Last Updated : Mar 7, 2023, 7:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.