ETV Bharat / state

Naxalite Raju Lekam surrendered in Dantewada: दंतेवाड़ा में खूंखार नक्सली राजू लेकम का सरेंडर, हत्या और आगजनी की घटना में था शामिल - लोन वर्राटू

दंतेवाड़ा में खूंखार नक्सली राजू लेकम ने सरेंडर कर दिया है. यह हत्या और आगजनी की करीब 9 घटनाओं में शामिल था. इस नक्सली के ऊपर कुल एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. दंतेवाड़ा पुलिस नक्सली से पूछताछ कर रही है जिसमें कई खुलासे होने की उम्मीद है.

Naxalite Raju Lekam surrendered in Dantewada
नक्सली राजू लेकम ने किया सरेंडर
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 7:25 PM IST

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हत्या और आगजनी में शामिल नक्सली राजू लेकम ने सरेंडर कर दिया है. यह नक्सली हत्या और आगजनी की कुल 9 से अधिक मामलों में शआमिल था. राजू लेकम ने मंगलवार को दंतेवाड़ा पुलिस के सामने सरेंडर किया है. पुलिस अधिकारी के मुताबित राजू लेकम पड़ोसी जिले भैरमगढ़ में नक्सलियों के जनताना सरकार की ईकाई का प्रमुख था. उसके ऊपर कुल एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.

लोन वर्राटू अभियान के तहत किया सरेंडर: पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सली राजू लेकम ने लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर किया है. वह राज्य सरकार के लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित था और नक्सलियों की खोखली विचारधारा से निराश था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नक्सली एक दशक से अधिक समय से प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा हुआ था. वह आगजनी, हत्या और पुलिस टीम पर हमले में शामिल रहा है. दंतेवाड़ा में पुलिस टीमों पर हमले और क्षेत्र में रेलवे पटरियों को उखाड़ने सहित कम से कम नौ घटनाओं में वह शामिल रहा है.

अब तक 592 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण: पुलिस के मुताबिक, लेकम दक्षिण बस्तर में 2013 और 2020 के बीच अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की हत्या की थी. जिन पर उसने पुलिस मुखबिर के रूप में काम करने का आरोप लगाया था. पुलिस के मुताबिक जून 2020 में शुरू किए गए 'लोन वर्राटू' (अपने घर / गांव लौटें) अभियान के तहत जिले में अब तक 592 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. जिनमें 150 इनामी नक्सली हैं.

यह भी पढ़ें: NIA Arrest Wanted Female Naxal Leader: बीजापुर मुठभेड़ मामले की वांटेड महिला नक्सली गिरफ्तार

'लोन वर्राटू' के तहत पुनर्वास नीति का असर: 'लोन वर्राटू' स्थानीय गोंडी बोली में गढ़ा गया शब्द है. इसके तहत, दंतेवाड़ा पुलिस ने कम से कम 1,600 नक्सलियों के पोस्टर गांव में लगाने का काम किया है. जिनमें से ज्यादातर नक्सलियों के ऊपर नगद इनाम है. इस अभियान के तहत नक्सलियों से सरेंडर कर मुख्य धारा में लौटने की अपील की गई है. सरेंडर कर चुके नक्सलियों को राज्य सरकार के पुनर्वास नीति के तहत मदद किया जा रहा है. इसके अलावा उन्हें कौशल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हत्या और आगजनी में शामिल नक्सली राजू लेकम ने सरेंडर कर दिया है. यह नक्सली हत्या और आगजनी की कुल 9 से अधिक मामलों में शआमिल था. राजू लेकम ने मंगलवार को दंतेवाड़ा पुलिस के सामने सरेंडर किया है. पुलिस अधिकारी के मुताबित राजू लेकम पड़ोसी जिले भैरमगढ़ में नक्सलियों के जनताना सरकार की ईकाई का प्रमुख था. उसके ऊपर कुल एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.

लोन वर्राटू अभियान के तहत किया सरेंडर: पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सली राजू लेकम ने लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर किया है. वह राज्य सरकार के लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित था और नक्सलियों की खोखली विचारधारा से निराश था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नक्सली एक दशक से अधिक समय से प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा हुआ था. वह आगजनी, हत्या और पुलिस टीम पर हमले में शामिल रहा है. दंतेवाड़ा में पुलिस टीमों पर हमले और क्षेत्र में रेलवे पटरियों को उखाड़ने सहित कम से कम नौ घटनाओं में वह शामिल रहा है.

अब तक 592 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण: पुलिस के मुताबिक, लेकम दक्षिण बस्तर में 2013 और 2020 के बीच अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की हत्या की थी. जिन पर उसने पुलिस मुखबिर के रूप में काम करने का आरोप लगाया था. पुलिस के मुताबिक जून 2020 में शुरू किए गए 'लोन वर्राटू' (अपने घर / गांव लौटें) अभियान के तहत जिले में अब तक 592 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. जिनमें 150 इनामी नक्सली हैं.

यह भी पढ़ें: NIA Arrest Wanted Female Naxal Leader: बीजापुर मुठभेड़ मामले की वांटेड महिला नक्सली गिरफ्तार

'लोन वर्राटू' के तहत पुनर्वास नीति का असर: 'लोन वर्राटू' स्थानीय गोंडी बोली में गढ़ा गया शब्द है. इसके तहत, दंतेवाड़ा पुलिस ने कम से कम 1,600 नक्सलियों के पोस्टर गांव में लगाने का काम किया है. जिनमें से ज्यादातर नक्सलियों के ऊपर नगद इनाम है. इस अभियान के तहत नक्सलियों से सरेंडर कर मुख्य धारा में लौटने की अपील की गई है. सरेंडर कर चुके नक्सलियों को राज्य सरकार के पुनर्वास नीति के तहत मदद किया जा रहा है. इसके अलावा उन्हें कौशल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.