दंतेवाड़ा : सरपंच और ग्रामीण की हत्या करने वाले नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नक्सली की गिरफ्तारी तब हुई जब वो डीआरजी फोर्स से छिपने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान फोर्स की नजर नंदा मड़ावी पर पड़ी. नंदा पुलिस की टीम को देखकर भाग रहा था. नक्सली नंदा मड़ावी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.
कैसे पकड़ में आया नक्सली : दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी जवान लगातार जंगलों में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं.इसी के तहत टीम थाना कुआकोंडा के ग्राम एटेपाल बिलईपारा की ओर गई थी. तभी एक संदिग्ध जंगल की ओर भागने लगा. पुलिस की टीम ने फिर संदिग्ध को घेराबंदी करके दबोच लिया.
ये भी पढ़ें- दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने जेसीबी को लगाई आग, सड़क के काम को रोकने की दी है धमकी
संदिग्ध निकला नक्सली : ऐटेपाल के जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर भागने वाले शख्स से जब पूछताछ हुई तो उसने अपना नाम नंदा माड़वी बताया कि वो एटेपाल आसूपारा रहने वाला है. नंदा कुआकोंडा थाना क्षेत्र जिला दन्तेवाड़ा के नक्सली संगठन में डीएकेएमएस सदस्य के तौर पर काम कर रहा है. नक्सली नंदा माड़वी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने ग्राम पंचायत छोटेगुडरा के सरपंच लखमा मण्डावी और ग्रामीण लक्ष्मण मण्डावी की हत्या की है. जिसके खिलाफ थाने में केस दर्ज है. नक्सली के पकड़े जाने और फिर कबूलनामे के बाद डीआरजी और पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.