दंतेवाड़ा : नक्सली अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. फिर अपनी कायराना करतूतों को अंजाम दिया है. छोटे गुडरा गांव के सरपंच की देर रात धारदार हथियार से हत्या कर दी है. सूचना पर पुलिस मौके पर रवाना हो गई है. घटना कुआकोंडा थाने क्षेत्र की है.
सरपंच का नाम लखमा मंडावी है. बताया जाता है कि छोटेगुडरा चालाकीपारा में 10 से 12 हथियारबंद नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
पढ़ें :दंतेवाड़ा एसपी के सामने 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर
बता दें कि हाल ही में नक्सलियों ने एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी थी और उसके ऊपर कई आरोप लगाया था.