दंतेवाड़ा: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जवानों ने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया है. मुखबिर की सूचना पर किरंदुल थाना से पुलिस और डीआरडी जवानों की टीम रवाना की गई थी. सूचना के आधार पर किरंदुल थाना क्षेत्र के टिकनपाल गच्चापारा की पहाड़ी पर मलांगेर एरिया कमेटी के सचिव सोमडू एसीएम कमलेश ,संतोष ,मुकेश, लकखे और अन्य लगभग 10- 12 सशस्त्र नक्सलियों के आने की खबर थी.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के आदेशानुसार डीआरजी दंतेवाड़ा की संयुक्त पार्टी को रवाना किया गया था. पुलिस पार्टी को आता देख नक्सली कैंप छोड़ कर भागने लगे. पहाड़ियों की आड़ लेकर नक्सली भागने में सफल हो गए.
बीजापुर: आरक्षक सन्नू पूनेम की हत्या करने वाला नक्सली दिनेश गिरफ्तार
जवानों ने नक्सली कैंप से 7 नग पिट्ठू, नक्सली साहित्य ,कॉपी, खाना बनाने के बर्तन,टॉर्च ,दर्पण,ब्रश, टूथपेस्ट,साबुन और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की है. नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया गया है. पुलिस ने इसे बड़ी कामयाबी बताया है.
आईईडी की चपेट में आया ग्रामीण
सुरक्षाबलों के लगातार सर्चिंग अभियान चलाए जाने से नक्सली बौखलाए हुए हैं. पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए जगह-जगह आईईडी लगा रखा है. जिसकी चपेट में आने से कटेकल्याण एरिया में एक ग्रामीण की मौत हो गई.