ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में सीएएफ कैंप पर नक्सली हमला, दो मजदूर घायल ! - बीजापुर में पांच नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने सीएएफ कैंप पर हमला किया (Naxalite attack on CAF camp in Dantewada) है. अभी भी यह मुठभेड़ जारी है. इस हमले में दो मजदूर घायल हो (Naxalite attack in Dantewada near Bailadila) गए हैं. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने मजदूरों के घायल होने की पुष्टि नहीं की (Naxalite incidents in Chhattisgarh) है

Naxalite attack on CAF camp in Dantewada
दंतेवाड़ा में सीएएफ कैंप पर नक्सली हमला
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 11:36 PM IST

दंतेवाड़ा/ बीजापुर: दंतेवाड़ा में सीएएफ कैंप पर नक्सली हमला हुआ है. सुरक्षाबलों के मुताबिक करीब एक घंटे तक फायरिंग (Naxalite attack on CAF camp in Dantewada) हुई. अभी भी फायरिंग जारी है. हिरोली डोकापारा में नया पुलिस कैंप पर यह नक्सली हमला हुआ. जवानों की तरफ से जवाबी कार्रवाई की जा रही है. पूरी घटना किरंदुल थाना क्षेत्र की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है. बुधवार की रात करीब 8.30 बजे नक्सलियों ने सीएएफ कैंप पर हमला बोला. उसके बाद रात साढ़े नौ बजे भी नक्सलियों ने हमला बोला. अभी भी नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग हो (Naxalite attack in Dantewada near Bailadila) रही है. ASP राजेंद्र जायसवाल ने नक्सली हमले की पुष्टि की है. इस घटना में दो मजदूर घायल हुए हैं. मजदूरों के घायल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.



हाल ही में स्थापित किया गया था कैंप: दरअसल, बैलाडीला की पहाड़ी के नीचे स्थित नक्सल प्रभावित गांव हिरोली में हाल ही में पुलिस कैंप स्थापित किया गया है. यह इलाका नक्सलियों का कोर इलाका है. यहां दरभा डिवीजन की मलांगेर एरिया कमेटी सक्रिय (Naxalite incidents in Chhattisgarh) है. जिस जगह पर कैंप खोला गया है. वह नक्सलियों के आवागमन का एक ही जरिया था. इसी वजह से नक्सलियों में गुस्सा है.

ये भी पढ़ें: ओडिशा: नक्सली हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद

बीजापुर में पांच नक्सली गिरफ्तार: राज्य में दूसरी नक्सली घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीजापुर में पांच नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई सीआरपीएफ 151वीं बटालियन और जिला पुलिस बल ने की है. सीआरपीएफ 151वीं बटालियन और जिला पुलिस की टीम तोंगगुड़ा इलाके के जारपल्ली में सर्चिंग के लिए निकली थी. इसी दौरान यहां पांच नक्सलियों को घूमते पाया गया. सुरक्षा बलों की टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. नक्सलियों को टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा. इन पांच नक्सलियों में दो नक्सली नाबालिग हैं. पांचों नक्सली सुकमा के रहने वाले हैं

बीजापुर में पांच नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर में पांच नक्सली गिरफ्तार

कुल पांच नक्सली हुए गिरफ्तार, जिनमें दो नाबालिग

  1. कुंजाम जोगा
  2. कारम भीमा
  3. लेकाम भीमा

नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों की टीम ने 2 मोटरसाइकिल, 100 पीस जिलेटिन रॉड, 2 पीस बड़ा जिलेटिन रॉड, धूकनी मशीन और बिजली का तार बरामद किया है. पुलिस नक्सलियों से पूछताछ में जुट गई है

दंतेवाड़ा/ बीजापुर: दंतेवाड़ा में सीएएफ कैंप पर नक्सली हमला हुआ है. सुरक्षाबलों के मुताबिक करीब एक घंटे तक फायरिंग (Naxalite attack on CAF camp in Dantewada) हुई. अभी भी फायरिंग जारी है. हिरोली डोकापारा में नया पुलिस कैंप पर यह नक्सली हमला हुआ. जवानों की तरफ से जवाबी कार्रवाई की जा रही है. पूरी घटना किरंदुल थाना क्षेत्र की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है. बुधवार की रात करीब 8.30 बजे नक्सलियों ने सीएएफ कैंप पर हमला बोला. उसके बाद रात साढ़े नौ बजे भी नक्सलियों ने हमला बोला. अभी भी नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग हो (Naxalite attack in Dantewada near Bailadila) रही है. ASP राजेंद्र जायसवाल ने नक्सली हमले की पुष्टि की है. इस घटना में दो मजदूर घायल हुए हैं. मजदूरों के घायल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.



हाल ही में स्थापित किया गया था कैंप: दरअसल, बैलाडीला की पहाड़ी के नीचे स्थित नक्सल प्रभावित गांव हिरोली में हाल ही में पुलिस कैंप स्थापित किया गया है. यह इलाका नक्सलियों का कोर इलाका है. यहां दरभा डिवीजन की मलांगेर एरिया कमेटी सक्रिय (Naxalite incidents in Chhattisgarh) है. जिस जगह पर कैंप खोला गया है. वह नक्सलियों के आवागमन का एक ही जरिया था. इसी वजह से नक्सलियों में गुस्सा है.

ये भी पढ़ें: ओडिशा: नक्सली हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद

बीजापुर में पांच नक्सली गिरफ्तार: राज्य में दूसरी नक्सली घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीजापुर में पांच नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई सीआरपीएफ 151वीं बटालियन और जिला पुलिस बल ने की है. सीआरपीएफ 151वीं बटालियन और जिला पुलिस की टीम तोंगगुड़ा इलाके के जारपल्ली में सर्चिंग के लिए निकली थी. इसी दौरान यहां पांच नक्सलियों को घूमते पाया गया. सुरक्षा बलों की टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. नक्सलियों को टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा. इन पांच नक्सलियों में दो नक्सली नाबालिग हैं. पांचों नक्सली सुकमा के रहने वाले हैं

बीजापुर में पांच नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर में पांच नक्सली गिरफ्तार

कुल पांच नक्सली हुए गिरफ्तार, जिनमें दो नाबालिग

  1. कुंजाम जोगा
  2. कारम भीमा
  3. लेकाम भीमा

नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों की टीम ने 2 मोटरसाइकिल, 100 पीस जिलेटिन रॉड, 2 पीस बड़ा जिलेटिन रॉड, धूकनी मशीन और बिजली का तार बरामद किया है. पुलिस नक्सलियों से पूछताछ में जुट गई है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.