दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके दंतेवाड़ा में पुलिस को एक लाख के इनामी नक्सली को पकड़ने में सफलता मिली है. कुआकोंडा थाना क्षेत्र ग्राम छोटेगुडरा के जंगल में CRPF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में घेराबंदी कर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. नक्सली तोडा मंडावी ने 8 साल पहले सरपंच की हत्या की थी. जिसके बाद पुलिस ने 1 लाख का इनाम घोषित किया था. (Naxalite arrested in Dantewada)
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि 'जंगल में नक्सलियों की मौजूद की सूचना पर फोर्स सर्चिंग पर निकली थी. तभी छोटे गुडरा और चालकी पारा के बीच जंगल में पुलिसबल को देखकर एक ग्रामीण छिप के भागने लगा. जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि लंबे समय से नक्सली संगठन में रहकर छोटेगुडरा में डीकेएमएस अध्यक्ष पद पर काम कर रहा था. साल 2019 में छोटेगुडरा सरपंच की हत्या में शामिल था. इसके अलावा आगजनी, सड़क काटना, बैनर पोस्टर लगाने जैसे कई नक्सली घटनाओं में भी सक्रिय था. कुआंकोण थाना में पकड़े गए नक्सली के खिलाफ कई मामले दर्ज है.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, 9 नक्सली गिरफ्तार
सोमवार को बीजापुर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल थे. तेलंगाना सीमा के चेरला-पामेड़ मार्ग पर मोबाइल चेक प्वाइंट पर 7 नक्सली पकड़े गए थे. इसके अलावा केंद्रीय रिजर्व फोर्स ई 151 पामेड़ और कोबरा 204 ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान गंगालूर थाना के इलाके जारपल्ली के जंगलों से 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था.