ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में नक्सलियों की नापाक साजिश नाकाम, किरंदुल में मिला तबाही का सामान - नक्सलियों के डम्प सामाग्री

Naxalite active in Chhattisgarh दंतेवाड़ा में जवानों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. जवानों ने भारी मात्रा में नक्सलियों का डम्प सामाग्री बरामद किया है. इसके साथ ही किरंदुल में चार टिफिन बमों को जवानों ने निष्क्रिय कर बड़ी घटना होने से रोका है.

Naxalite active in Chhattisgarh
नक्सलियों नापाक साजिश नाकाम
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 23, 2023, 10:45 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 8:17 AM IST

नक्सलियों नापाक साजिश नाकाम

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबल के जवानों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के डंप सामग्री को बरामद किया है. साथ ही किरंदुल क्षेत्र से जवानों ने 4 टिफिन बमों को निष्क्रिय किया है. दरअसल, इन दिनों चुनावी माहौल होने के कारण लगातार नक्सली लोगों में खौफ कायम करने को लेकर हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. सुकमा के सरहदी क्षेत्र ग्राम बड़ेपल्ली एवं परलगट्टा के जंगल और पहाड़ी क्षेत्र से जवानों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के डम्प सामाग्री को बरामद किया है.

पुलिस नक्सली के बीच मुठभेड़ की भी खबर: दंतेवाड़ा में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जगरगुंडा से कमारगुड़ा के बीच निर्माणधीन सड़क की सुरक्षा के साथ ही दंतेवाड़ा- सुकमा के सदहदी क्षेत्र में जवान सर्चिंग अभियान चला रहे थे. मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़ेपल्ली, बेनपल्ली, परलगट्टा, गोंदपल्ली और उरसागल क्षेत्र में अरनपुर थाना से 21 नवम्बर को डीआरजी, बस्तर फाइटर दंतेवाड़ा, यंग प्लाटून सीआरपीएफ 231वीं वाहिनी और एफ/जी कंपनी की संयुक्त बल नक्सल गश्त सर्चिंग के लिए थे निकले थे. वापसी के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. जवाब में जवानों की ओर से भी फायरिंग की गई. इसके बाद नक्सली मौके से भाग निकले. इसके बाद क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान पुलिस को कई सामान मिले.सर्चिंग के दौरान पुलिस को तंमचा, ढपली, जूता, गुलेल,नक्सली वर्दी, पिट्टू, बैटरी चार्ज, बैटरी, रेडियो, टाॅर्च, नक्सली साहित्य सहित अन्य कई सामान पुलिस ने बरामद किए.

किरंदुल में 4 टिफिन बम किए गए निष्क्रिय: जिले के सीआईएसएफ ने छत्तीसगढ़ किरंदुल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा रखे गए चार टिफिन बमों का पता लगाकर उसे निष्क्रिय कर दिया. इस बारे में केंद्रीय सशस्त्र बल ने गुरुवार को जानकारी दी कि, "21 नवंबर को बमों का पता लगाया गया और उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया." बताया जा रहा है कि नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

बता दें कि लगातार नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर टिफिन बम, आईईडी जवानों के लिए लगाकर रखते हैं. इस बीच जवान भी पहले से ही सतर्क रहते हैं. जवानों की ओर से लगातार सर्चिंग अभियान के तहत आईईडी और टिफिन बम सहित नक्सलियों के डंप सामान बरामद किए जा रहे हैं.

झीरम घाटी कांड की जांच करेगी छत्तीसगढ़ पुलिस, SC का फैसला आने के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत हुई तेज
झीरम नक्सली हमले पर SC के फैसले से छत्तीसगढ़ का सियासी पारा हाई, लेकिन झीरम पीड़ितों में जगी इंसाफ की उम्मीद
बीजापुर में लाल आतंक पर पुलिस का शिकंजा, एक खूंखार नक्सली गिरफ्तार, दो आईईडी बरामद

नक्सलियों नापाक साजिश नाकाम

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबल के जवानों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के डंप सामग्री को बरामद किया है. साथ ही किरंदुल क्षेत्र से जवानों ने 4 टिफिन बमों को निष्क्रिय किया है. दरअसल, इन दिनों चुनावी माहौल होने के कारण लगातार नक्सली लोगों में खौफ कायम करने को लेकर हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. सुकमा के सरहदी क्षेत्र ग्राम बड़ेपल्ली एवं परलगट्टा के जंगल और पहाड़ी क्षेत्र से जवानों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के डम्प सामाग्री को बरामद किया है.

पुलिस नक्सली के बीच मुठभेड़ की भी खबर: दंतेवाड़ा में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जगरगुंडा से कमारगुड़ा के बीच निर्माणधीन सड़क की सुरक्षा के साथ ही दंतेवाड़ा- सुकमा के सदहदी क्षेत्र में जवान सर्चिंग अभियान चला रहे थे. मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़ेपल्ली, बेनपल्ली, परलगट्टा, गोंदपल्ली और उरसागल क्षेत्र में अरनपुर थाना से 21 नवम्बर को डीआरजी, बस्तर फाइटर दंतेवाड़ा, यंग प्लाटून सीआरपीएफ 231वीं वाहिनी और एफ/जी कंपनी की संयुक्त बल नक्सल गश्त सर्चिंग के लिए थे निकले थे. वापसी के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. जवाब में जवानों की ओर से भी फायरिंग की गई. इसके बाद नक्सली मौके से भाग निकले. इसके बाद क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान पुलिस को कई सामान मिले.सर्चिंग के दौरान पुलिस को तंमचा, ढपली, जूता, गुलेल,नक्सली वर्दी, पिट्टू, बैटरी चार्ज, बैटरी, रेडियो, टाॅर्च, नक्सली साहित्य सहित अन्य कई सामान पुलिस ने बरामद किए.

किरंदुल में 4 टिफिन बम किए गए निष्क्रिय: जिले के सीआईएसएफ ने छत्तीसगढ़ किरंदुल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा रखे गए चार टिफिन बमों का पता लगाकर उसे निष्क्रिय कर दिया. इस बारे में केंद्रीय सशस्त्र बल ने गुरुवार को जानकारी दी कि, "21 नवंबर को बमों का पता लगाया गया और उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया." बताया जा रहा है कि नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

बता दें कि लगातार नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर टिफिन बम, आईईडी जवानों के लिए लगाकर रखते हैं. इस बीच जवान भी पहले से ही सतर्क रहते हैं. जवानों की ओर से लगातार सर्चिंग अभियान के तहत आईईडी और टिफिन बम सहित नक्सलियों के डंप सामान बरामद किए जा रहे हैं.

झीरम घाटी कांड की जांच करेगी छत्तीसगढ़ पुलिस, SC का फैसला आने के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत हुई तेज
झीरम नक्सली हमले पर SC के फैसले से छत्तीसगढ़ का सियासी पारा हाई, लेकिन झीरम पीड़ितों में जगी इंसाफ की उम्मीद
बीजापुर में लाल आतंक पर पुलिस का शिकंजा, एक खूंखार नक्सली गिरफ्तार, दो आईईडी बरामद
Last Updated : Nov 24, 2023, 8:17 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.