ETV Bharat / state

सुनिए नक्सलियों के चंगुल से छूटे इस शख्स की आपबीती, किए खुलासे

author img

By

Published : Oct 13, 2019, 6:00 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 6:53 PM IST

इंजीनियर अरुण मरहावी, मोहन बघेल और गुप्ता कंट्रक्शन के मुंशी टैगिंग के लिए इलाके की सड़कों का जायजा ले रहे थे. तभी नक्सलियों ने दोनों को ककाड़ी में पकड़ लिया था, जिसके 18 घंटे बाद नक्सलियों ने दोनों को छोड़ दिया.

नक्सलियों द्वारा अपहरण किए गए लोग

दंतेवाड़ा: कुआकोंडा के जगरगुंडा इलाके में नक्सलियों ने PMGSY के दो इंजीनियर समेत एक मुंशी का अपहरण कर लिया था, जिनको शनिवार को सकुशल रिहा कर दिया गया है. नक्सलियों के कैद से छुटे मुंशी ने कई बड़े खुलासे किए हैं.

नक्सलियों के चंगुल से छूटे शख्स

ऐसे किया अपहरण
गुप्ता कंट्रक्शन के मुंशी ने बताया कि जैसे ही वे सरपंच के घर के पास पहुंचे तीन लड़के आए और उनकी बाइक की चाबी ले लिए और हाथ बांध कर अपने नेता के पास ले जा रहे थे. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने उनके साथ किसी तरह की कोई बदसलूकी नहीं की है और आग्रह करने पर उनके हाथ भी खोल दिए गए.

नक्सलियों ने दी ये हिदायत

उन्होंने कहा कि उन्हें ये तो नहीं मालूम कि इसमें नक्सलियों का कोई बड़ा नेता था की नहीं, लेकिन परंपरागत हथियारों से लेस बहुत लोग थे और किसी ने भी वर्दी नहीं पहनी थी. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने हिदायत दी है कि पंचायत स्तर पर जो काम करना है करो, लेकिन रोड कनेक्टविटी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सड़क बनने से फोर्स गांव के अंदर आती है जिससे सभी को समस्या होती है.

दंतेवाड़ा: कुआकोंडा के जगरगुंडा इलाके में नक्सलियों ने PMGSY के दो इंजीनियर समेत एक मुंशी का अपहरण कर लिया था, जिनको शनिवार को सकुशल रिहा कर दिया गया है. नक्सलियों के कैद से छुटे मुंशी ने कई बड़े खुलासे किए हैं.

नक्सलियों के चंगुल से छूटे शख्स

ऐसे किया अपहरण
गुप्ता कंट्रक्शन के मुंशी ने बताया कि जैसे ही वे सरपंच के घर के पास पहुंचे तीन लड़के आए और उनकी बाइक की चाबी ले लिए और हाथ बांध कर अपने नेता के पास ले जा रहे थे. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने उनके साथ किसी तरह की कोई बदसलूकी नहीं की है और आग्रह करने पर उनके हाथ भी खोल दिए गए.

नक्सलियों ने दी ये हिदायत

उन्होंने कहा कि उन्हें ये तो नहीं मालूम कि इसमें नक्सलियों का कोई बड़ा नेता था की नहीं, लेकिन परंपरागत हथियारों से लेस बहुत लोग थे और किसी ने भी वर्दी नहीं पहनी थी. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने हिदायत दी है कि पंचायत स्तर पर जो काम करना है करो, लेकिन रोड कनेक्टविटी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सड़क बनने से फोर्स गांव के अंदर आती है जिससे सभी को समस्या होती है.

Intro:24 घंटे से नक्सली चुंगल में कैद अरुण मरहवी,मोहन बघेल और गुप्ता कंट्रक्शन के मुंशी बाहर आ गए है। गुप्ता कंट्रक्शन के मुंशी ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि ये तो नही मालूम कौन बड़ा नेता मौजूद था। लेकिन परम्परागत हथियारों से लेस बहुत लोग मौजूद थे। किसी ने भी वर्दी नही पहनी थी। नक्सलियों ने साफ कहा कि स्कूल बनाओ,पंचायत निर्माण हो, लेकिन सड़क नही बनेगी। इतना ही नही खाने की भी व्यवस्था की गई थी। फिलहाल तीनो को एसपी आने साथ लेकर आए रहे। दंतेवाड़ा आने के बाद वे तीनों अपने अपने घर के लिए रवाना होंगे।
Body:नक्सलियों ने नही किया अत्याचार
जैसे ही ककड़ी पहुंचे वहां सरपंच का घर पूंछा। वही दो लड़के आए उन्होंने कहा हम बुला कर ले रहे है। इसके बाद दो और लडजे आए उन्होंने बाइक की चावी ले ली। हाँथ बांध दिए। आग्रह किया हैम तो साथ ही चल रहे है तो उन्होंने छोड़ दिया। कोई बदसलूकी उनके साथ नही की गई। नक्सलियों ने साफ हिदायत दी है कि पंचायत स्तर के काम कर सकते हो। मेन कनेक्टविटी नही होगी। फोर्स अंदर आती है और ग्रामीणों को परेशान करती है।Conclusion:Vis
Byt
Last Updated : Oct 13, 2019, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.