दंतेवाड़ा: दरभा डिविजनल कमेटी के सचिव साईनाथ ने महिला दिवस के दिन प्रेस नोट जारी करते हुए महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और हत्याओं के खिलाफ संघर्ष करने की अपील की है. साथ ही सरकारी नौकरी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायक शिक्षिकाओं समेत दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करने की मांग की है.
![Naxal press release](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cgc-dnt-01-dantewadanaxlipressnote-av-cgc10085_08032020094038_0803f_1583640638_153.jpg)
![Naxal press release](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cgc-dnt-01-dantewadanaxlipressnote-av-cgc10085_08032020094038_0803f_1583640638_815.jpg)
![Naxal press release](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cgc-dnt-01-dantewadanaxlipressnote-av-cgc10085_08032020094038_0803f_1583640638_813.jpg)
सचिव साईनाथ ने टीवी और सोशल मीडिया पर चल रहे अश्लील विज्ञापन और फिल्मों को बंद करने की मांग की है. साथ ही साईनाथ ने पुलिस पर तथाकथित फर्जी मुठभेड़ में महिलाओं की हत्या, गिरफ्तारी और जबरन सरेंडर कराने का आरोप लगाया है.