दंतेवाड़ा: नक्सलयों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए दंतेवाड़ा जिले के प्रधान आरक्षक का गला रेंतकर हत्या कर दी है. पुलिस जवान दंतेवाड़ा पुलिस लाइन में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ था. एसएसपी बर्मन ने बताया कि '' जवान चार दिन की छुट्टी पर था. मृतक प्रधान आरक्षक भाई की शादी में शामिल होने भैरमगढ़ थाना के कडेनार बेलचर गांव पहुंचा था. यहां नक्सलियों ने घर में चल रहे शादी समारोह से जवान को बाहर बुलाकर ले गए और कुछ दूरी पर जवान की गला रेंतकर हत्या कर दी. सभी नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे थे.
नक्सली घटनाओं के कारण अलर्ट : लगातार नक्सली घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी जवानों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि कोई भी बिना बताए घर ना जाए. घटना रविवार देर रात के समय की है. जब प्रधान आरक्षक अपने घर पर आराम कर रहा था. इसी दौरान नक्सलियों ने घर पर आमद दी और बड़ी घटना को अंजाम दे दिया.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों ने की पूर्व सरपंच की हत्या
कौन है मृतक : मृत जवान का नाम पन्नी वेट्टी है. पन्नी वेट्टी दंतेवाड़ा जिले के पुलिस लाइन में हवलदार के पद पर तैनात था. जो 19 फरवरी को छुट्टी लेकर भाई की शादी में शामिल होने बेलचर गांव आया था.तभी रात के दो बजे कुछ ग्रामीण जवान के घर पहुंचे. सभी ग्रामीणों की वेशभूषा में थे. इसके बाद सभी ने जवान पन्नी वेट्टी को घर से बाहर बुलवाया.जवान भी ग्रामीणों को देखकर बिना किसी डर के अपने घर से बाहर निकला.इसके बाद ग्रामीणों की वेश में आए नक्सलियों ने जवान को चारों ओर से घेर लिया और अपने साथ जंगल की ओर ले गए.वहीं पर जवान की गला रेंतकर हत्या कर दी गई.बताया जा रहा है कि जवान पर नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से वार किया था. फिलहाल पुलिस पूरी घटना की बारीकी से जांच कर रही है.