दंतेवाड़ा: जिले में दिन-दहाडे़ मोटर साइकिल चोरी करने वाले चोर को गीदम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया.
दरअसल बचेली के चोर, चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में थे. इसके लिए उन्होंने ग्राहक से संपर्क किया, और 5 हजार रुपये में बाइक बेच दी. इस घटना की सूचना पुलिस को मिली. तत्काल पुलिस बचेली पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बाइक गीदम में चोरी करना कबूल किया. आरोपियों ने चोरी की बाइक बचेली के ही एक शख्स को बेचने का खुलासा किया.
चोरी की बाइक खरीदने के मामले में कार्रवाई
पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद कर ली और प्रकरण में चोरी की बाइक खरीदने के मामले में विभिन्न धाराओं के तहत संबंधित शख्स पर मामला दर्ज किया. फिलहाल चोरों को रिमांड पर भेज दिया गया है.
पढ़ें: रायपुर: 10 गाड़ियां चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
रायपुर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 10 वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी नशे की लत और दूसरे महंगे शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपी मास्टर चाबी से स्कूटी की चोरी करता था. गाड़ियों की चोरी करके चोर सस्ते दामों में उसे बेच देता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9 स्कूटी और 1 बाइक जब्त किया है. जब्त की गई गाड़ियों की कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है.