दंतेवाड़ा: जिले में प्रेम-प्रसंग के मामले को देखते हुए मां दंतेश्वरी मंदिर के पीछे माई जी की बगिया में सर्व समाज की बैठक रखी गई थी. बैठक में निगरानी और सुरक्षा समिति बनाने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा समाज में और भी कुछ बदलावों को लेकर बैठक में चर्चा की गई.
कई मुद्दों पर बैठक में हुई चर्चा
सर्व समाज की बैठक में समाज के प्रमुखों ने भाग लिया और तमाम तरह की गतिविधियों पर चर्चा की. बैठक के दौरान सभी समाज प्रमुखों ने अपनी-अपनी राय रखी. इसके बाद सर्वसम्मति से निगरानी सुरक्षा समिति का गठन किया गया. जिले में हो रहे प्रेम-प्रसंग के मामले को देखते हुए सर्व समाज की बैठक में निगरानी सुरक्षा समिति का गठिन किया गया.
बाहर से आने-जाने वालों पर निगरानी
निगरानी समिति जिले में बाहर से आने वाले लोगों की वैधता की जांच की करेगी. जिले के कोतवाली में बाहर से आने वाले लोगों का नाम दर्ज कराया जाएगा. बाहर से आने वाले लोगों पर धर्म परिवर्तन, संदिग्ध गतिविधि को लेकर नजर रखी जाएगी. मुसाफिर रजिस्टर का क्रियान्वयन, आपराधिक कृत्य की आशंका को रोकने के लिए निगरानी समिति काम करेगी.
पढ़ें: रायपुर : बालिका गृह से नाबालिग लड़की लापता, वार्डन ने जताई प्रेम प्रसंग की आशंका
एक अध्यक्ष के साथ चार उपाध्यक्ष नियुक्त
निगरानी सुरक्षा समिति ने सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए इन मुद्दों पर सोमवार को एक दिवसीय दंतेवाड़ा बंद का आह्वान किया है. सोमवार इन तमाम मुद्दों पर निगरानी सुरक्षा समिति के माध्यम से कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. बैठक में तुलिका कर्मा को निगरानी समिति का अध्यक्ष चुना गया है. तुलिका कर्मा के अलावा समिति में चार उपाध्यक्ष के साथ कई पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है.