दंतेवाड़ा: क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने एक नई शुरुआत की है. शुक्रवार को दंतेवाड़ा में चलित थाने की शुरुआत की गई है. जिससे क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराधों पर रोक लगाई जा सके. विधायक देवती कर्मा ने हरी झंडी दिखाकर चलित थाने का शुभारंभ किया.
दंतेवाड़ा पुलिस ने शहर में जुआ, सट्टा, साइबर क्राइम जैसी गतिविधियों को कंट्रोल करने के लिए नाइट पेट्रोलिंग को पहले प्राथमिकता दी है. जिसके तहत सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा और गीदम को चलित थाने की सौगात मिली है.
पढ़ें: दंतेवाड़ा: मुख्यमंत्री प्रवास को लेकर शासन-प्रसाशन की तैयारियां पूरी
10 लोग रहेंगे तैनात
सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा और गीदम में आने वाले समय में अगर चलित थाने से अपराधों पर अंकुश लगता है तो ये सौगात पूरे दंतेवाड़ा जिले के हर थाने को दी जाएगी.
एसपी ने बताया कि दंतेवाड़ा थाने से और गीदम थाने से इस चलित थाने में कुल 10 लोगों की टीम तैनात रहेगी.
गीदम में शुरू हुई रात्रि गश्त
बीते 4 जनवरी को गीदम में पुलिस और डीआरजी के 50 जवानों ने नगर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रात में गश्त शुरू की है. इसका मुख्य उद्देश्य शहर के बस स्टैंड सहित सभी प्रमुख चौक चौराहों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र जावंगा, पनेड़ा, हाउरनार और हारम में अपराधियों पर लगाम कसना है. थाना प्रभारी गीदम गोविंद यादव खुद इस गस्त दस्ते का नेतृत्व करते नजर आए. इस दौरान तेज वाहन चलाते बाइकर्स को रोककर कड़ी चेतावनी दी गई. साथ ही शहर व आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध रूप से घूमते हुए लोगों की पूछताछ की गई और उन्हें बिना वजह न घूमने की सख्त हिदायत दी गई.