ETV Bharat / state

Dantewada News: ऑटो में फांसी पर लटका मिला आदमी - man found hanging in an auto

Dantewada Crime News दंतेवाड़ा में एक शराबी की फांसी के फंदे पर लटकी लाश मिली. व्यक्ति ऑटो पर फांसी के फंदे पर लटका मिला जिसके बाद पुलिस भी बारीकी से मामले की जांच में जुट गई हैं.

Dantewada News
दंतेवाड़ा में ऑटो में फांसी
author img

By

Published : May 18, 2023, 10:57 AM IST

दंतेवाड़ा: जिले के बाजारपारा में सुबह सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने एक ऑटो में फांसी के फंदे पर लटके एक आदमी को देखा. देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई. तरह तरह की बातें होने लगी. लोगों को हैरानी इस बात की हुई कि ऑटो पर कोई आदमी फांसी कैसे लगा सकता है. ? जिसने भी ये वाक्या देखा इसे हत्या ही बताने लगा. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. क्योंकि ऑटो में फांसी पर लटककर जान देना पुलिस भी नहीं पचा पा रही है.

दंतेवाड़ा में ऑटो में फांसी: आसपास के लोगों के मुताबिक मृतक का नाम गणेश है. उम्र 45 से 50 साल के बीच हो सकती है. बताया जा रहा है कि आदमी शराबी था और अक्सर आसपास के मोहल्ले में घूमा करता था. आशंका जताई जा रही है कि बीती रात किसी से विवाद हुआ हो और किसी ने हत्याकर फांसी पर लटका दिया हो.

  1. Bilaspur Kidney Theft: अंतिम संस्कार के 27 दिन बाद कलेक्टर ने खुदवाई कब्र
  2. Raipur News : पति पत्नी और मर्डर की ये कहानी जानिए !
  3. Raigarh News : मां बाप ने ही बुझाया घर का चिराग, हत्या के बाद एक्सीडेंट की लिखाई थी रिपोर्ट
  4. mungeli news: उत्तराखंड के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जांच में जुटी पुलिस: दंतेवाड़ा पुलिस ने बताया कि ऑटो पर फांसी की सूचना पर पुलिस पहुंची. मामले की जांच के साथ पूछताछ की जा रही है. यदि खुदकुशी है तो उसके कारण का पता लगाया जा रहा है और हत्या है तो हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश जारी है.

दंतेवाड़ा: जिले के बाजारपारा में सुबह सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने एक ऑटो में फांसी के फंदे पर लटके एक आदमी को देखा. देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई. तरह तरह की बातें होने लगी. लोगों को हैरानी इस बात की हुई कि ऑटो पर कोई आदमी फांसी कैसे लगा सकता है. ? जिसने भी ये वाक्या देखा इसे हत्या ही बताने लगा. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. क्योंकि ऑटो में फांसी पर लटककर जान देना पुलिस भी नहीं पचा पा रही है.

दंतेवाड़ा में ऑटो में फांसी: आसपास के लोगों के मुताबिक मृतक का नाम गणेश है. उम्र 45 से 50 साल के बीच हो सकती है. बताया जा रहा है कि आदमी शराबी था और अक्सर आसपास के मोहल्ले में घूमा करता था. आशंका जताई जा रही है कि बीती रात किसी से विवाद हुआ हो और किसी ने हत्याकर फांसी पर लटका दिया हो.

  1. Bilaspur Kidney Theft: अंतिम संस्कार के 27 दिन बाद कलेक्टर ने खुदवाई कब्र
  2. Raipur News : पति पत्नी और मर्डर की ये कहानी जानिए !
  3. Raigarh News : मां बाप ने ही बुझाया घर का चिराग, हत्या के बाद एक्सीडेंट की लिखाई थी रिपोर्ट
  4. mungeli news: उत्तराखंड के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जांच में जुटी पुलिस: दंतेवाड़ा पुलिस ने बताया कि ऑटो पर फांसी की सूचना पर पुलिस पहुंची. मामले की जांच के साथ पूछताछ की जा रही है. यदि खुदकुशी है तो उसके कारण का पता लगाया जा रहा है और हत्या है तो हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.