दंतेवाड़ाः नवरात्रि में मंदिर खोलने को लेकर टेंपल कमेटी, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच दूसरी बैठक में सर्वसम्मति से मंदिर खोलने का निर्णय लिया गया. तय हुआ कि नवरात्रि के दौरान मंदिर खुलेगा मगर श्रद्धालुओं को कोरोना नियमों का पालन (follow corona rules) करना होगा. ताकि सुरक्षा के मानदंडों (safety standards) का पालन करते हुए भक्त मां दंतेश्वरी का पूजन-अर्चन (Worship of Maa Danteshwari) कर सकें.
दंतेवाड़ा़ मंगलवार को नवरात्र में मंदिर खोलने को लेकर टेंपल कमेटी शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच दूसरी बैठक रखी गई. जिसमें मंदिर खोलने को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय ले लिया गया. ऐसे में अब नवरात्रि में श्रद्धालुओं को बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी माई के नौ रूपों के दर्शन कर पाएंगे.
कलेक्टर ने कहा, आस्था का पूरा ख्याल रखा
कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि कोरोना के कारण इस बार नवरात्रि पर्व पर मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी. भक्तों को मां दंतेश्वरी के लाइव दर्शन करवाए जाते थे लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था का ख्याल रखते हुए टेंपल कमेटी की दूसरी बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया. इसके अनुसार कोरोना नियमों का पालन करते हुए नवरात्रि में श्रद्धालु मां दंतेश्वरी देवी के दर्शन करनेा आएंगे. हालांकि, मीना बाजार सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है और पैदल आने वाले दर्शनार्थियों से अपील की गई है कि वह पैदल दर्शन करने ना आएं.