ETV Bharat / state

Mobile shop burnt : दंतेवाड़ा में मोबाइल शॉप जली, लाखों का हुआ नुकसान

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 5:05 PM IST

दंतेवाड़ा बस स्टैंड में बीती रात आगजनी की घटना हुई. इस घटना में मोबाइल शॉप पूरी तरह से जल गई.जिसके कारण लाखों रुपए का माल जल गया.

Mobile shop burnt
दंतेवाड़ा में शार्ट सर्किट से दुकान जली

दंतेवाड़ा : बस स्टैंड में बीती रात एक मोबाइल शॉप में आग लग गई.जिससे लाखों रुपए का सामान जल गया. इस मोबाइल शॉप का नाम विमल इलेक्ट्रॉनिक बताया जा रहा है. जिसमें रात दो बजे आग ली. बस स्टैंड में गाड़ी लगाकर सोने वाले ड्राइवरों ने रात को करीब 2 बजे दुकान के अंदर से धुआं उठता देखा.जिसके बाद अंदर कुछ फटने की आवाजें आने लगी.

आधी रात को दुकानदार को दी गई सूचना : दुकान के बाजू में भी आग लगने की आशंका को देखते हुए दुकान के मालिक को रात में कॉल किया गया. आग लगने का कारण पहली नजर में शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है . यह दुकान गीदम के व्यापारी ललित सुराना की है. दुकान में रखा पूरा सामान आग की भेंट चढ़ गया है.

प्रशासन से मुआवजे की मांग : विमल इलेक्ट्रॉनिक मालिक ललित सुराना के मुताबिक ''रात करीब 2 बजे आगजनी की खबर मिली थी. मौके पर पहुंचे तो दुकान भट्टी की तरह भभक रही थी. दुकान में लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया. दमकल की टीम ने पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया. मुआवजे के लिए प्रशासन और इंश्योरेंस कंपनी में आवेदन किया गया है ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके.''

ये भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

क्या है पुलिस का बयान : वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि '' प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगना समझ आ रहा है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस आगजनी की इस घटना की बारीकी से जांच कर रही है. जिसके लिए विशेष टीम गठित की गई है.''

दंतेवाड़ा : बस स्टैंड में बीती रात एक मोबाइल शॉप में आग लग गई.जिससे लाखों रुपए का सामान जल गया. इस मोबाइल शॉप का नाम विमल इलेक्ट्रॉनिक बताया जा रहा है. जिसमें रात दो बजे आग ली. बस स्टैंड में गाड़ी लगाकर सोने वाले ड्राइवरों ने रात को करीब 2 बजे दुकान के अंदर से धुआं उठता देखा.जिसके बाद अंदर कुछ फटने की आवाजें आने लगी.

आधी रात को दुकानदार को दी गई सूचना : दुकान के बाजू में भी आग लगने की आशंका को देखते हुए दुकान के मालिक को रात में कॉल किया गया. आग लगने का कारण पहली नजर में शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है . यह दुकान गीदम के व्यापारी ललित सुराना की है. दुकान में रखा पूरा सामान आग की भेंट चढ़ गया है.

प्रशासन से मुआवजे की मांग : विमल इलेक्ट्रॉनिक मालिक ललित सुराना के मुताबिक ''रात करीब 2 बजे आगजनी की खबर मिली थी. मौके पर पहुंचे तो दुकान भट्टी की तरह भभक रही थी. दुकान में लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया. दमकल की टीम ने पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया. मुआवजे के लिए प्रशासन और इंश्योरेंस कंपनी में आवेदन किया गया है ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके.''

ये भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

क्या है पुलिस का बयान : वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि '' प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगना समझ आ रहा है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस आगजनी की इस घटना की बारीकी से जांच कर रही है. जिसके लिए विशेष टीम गठित की गई है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.