दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर एक महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. दरअसल, दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिले में लोन वर्राटू यानी कि घर वापसी अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार अपील की जा रही है.
लोन वर्राटू अभियान के तहत महिला नक्सली का सरेंडर: इस अभियान के तहत आज मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत रेवाली पंचायत केएएमएस सदस्या मासे नुप्पो ने सरेंडर किया है. महिला नक्सली का कहना है कि वह नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आ चुकी थी. इसलिए उसने लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर किया है. लोन वर्राटू अभियान का अर्थ होता है (घर वापस आइए) इस अभियान में सरेंडर करने वाले नक्सलियों को सरकार की तरफ से पुनर्वास योजना का फायदा मिलता है.
यह भी पढ़ें; कहां सात लाख के इनामी नक्सली दंपति ने किए चौंकाने वाले खुलासे ?
आत्मसमर्पित नक्सली पर इनाम घोषित था: बता दें कि आत्मसमर्पित महिला नक्सली मासे नुप्पो के ऊपर अलग अलग थानों में कई मामले पंजीकृत हैं. पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला नक्सली पर ₹10000 का इनाम भी घोषित था. लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 136 ईनामी नक्सली सहित कुल 550 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.