ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में 700 से ज्यादा नक्सलियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन - समर्पित नक्सली पोज्जा

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के 700 से ज्यादा नक्सलियों ने कोरोना वैक्सीन ( 700 naxalites got corona vaccine in Dantewada) लगवाई है. इस बात का खुलासा लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 70 जवानों की हत्या में शामिल 5 लाख के सरेंडर नक्सली पज्जो ने किया है. हालांकि सरेंडर नक्सली ने ये बात ऑफ द रिकॉर्ड बताई है.

More than 700 naxalites got corona vaccine in Dantewada
दंतेवाड़ा में 700 से अधिक नक्सलियों ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 10:12 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 4:52 PM IST

दंतेवाड़ा: कोरोना का खौफ नक्सलियों में भी है. इस बात का खुलासा इससे होता है कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के 700 से ज्यादा नक्सलियों ने इससे बचने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाई है. गुरुवार को लोन वर्राटू अभियान से प्रेरित सरेंडर नक्सली ने ये बात ETV भारत से बताई. समर्पित नक्सली पज्जो ने बताया कि 700 से ज्यादा नक्सली कोरोना वैक्सीन ले चुके हैं. आंध्र प्रदेश से उन्हें कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हुई है. ना सिर्फ वैक्सीन बल्कि दवाईयां भी उन्हें आंध्रप्रदेश से ही सप्लाई हुई है. नक्सलियों के दक्षिण डिवीजन के डॉक्टर उनका इलाज करते हैं.

लोन वर्राटू अभियान

आंध्रप्रदेश, तेलंगाना से हुई थी वैक्सीन की सप्लाई

सरेंडर नक्सली पोज्जा ने बताया कि नक्सलियों के बड़े लीडरों को छत्तीसगढ़ की दवाइयों और वैक्सीन पर संदेह है. जिसके कारण नक्सली तेलंगाना और आंध्रप्रदेश से दवाइयां मंगाते हैं. कोरोना की दूसरे लहर के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के बड़े नक्सली लीडरों ने बड़ी मात्रा में वहां से छत्तीसगढ़ के नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर क्षेत्रों में वैक्सीन की सप्लाई करवाई थी. पोज्जा ने बताया कि नक्सली हिड़मा, सुजाता, विकास, रघु समेत कई नक्सलियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.

राजस्थान में Omicron: साउथ अफ्रीका से लौटे परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव

'कई बड़े नक्सली लीडर कोरोना से संक्रमित'

समर्पित नक्सली पोज्जा ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक (Superintendent of Police Abhishek Pallav) को बताया कि नक्सली रघु दक्षिण बस्तर डिवीजन प्रभारी है. 25 लाख का इनामी है. वह काफी बीमार चल रहा है. संभवत कोरोना से पीड़ित है. मासा बटालियन नंबर वन सेक्शन कमांडर और राजेश दोनों कोरोना संक्रमित है. लाठी के सहारे चल रहे हैं और उनकी स्थिति बहुत ही नाजुक है. स्थिति देखते हुए अभिषेक पल्लव ने कोरोना ग्रसित नक्सलियों से अपील की कि वह जल्द से जल्द लोन वर्राटु अभियान के तहत आत्मसमर्पण करे, जिससे पुलिस प्रशासन उनका उचित इलाज करा सके.

गुरुवार को नक्सली दंपती ने सरेंडर किया था. सरेंडर नक्सली दंपती 70 जवानों की हत्या में शामिल थे. दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था. नक्सली का नाम पज्जो उर्फ संजू माड़वी और लक्खे उर्फ तुलसी माड़वी है. जो पामेड़ एरिया कमेटी का सदस्य था. दोनों नक्सली 2021 में हुई तर्रेम मुठभेड़ समेत दक्षिण बस्तर की 12 बड़ी घटनाओं में शामिल थे. CRPF डीआईजी विनय कुमार सिंह और एसपी एसपी अभिषेक पल्लव के सामने सरेंडर किया.

दंतेवाड़ा: कोरोना का खौफ नक्सलियों में भी है. इस बात का खुलासा इससे होता है कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के 700 से ज्यादा नक्सलियों ने इससे बचने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाई है. गुरुवार को लोन वर्राटू अभियान से प्रेरित सरेंडर नक्सली ने ये बात ETV भारत से बताई. समर्पित नक्सली पज्जो ने बताया कि 700 से ज्यादा नक्सली कोरोना वैक्सीन ले चुके हैं. आंध्र प्रदेश से उन्हें कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हुई है. ना सिर्फ वैक्सीन बल्कि दवाईयां भी उन्हें आंध्रप्रदेश से ही सप्लाई हुई है. नक्सलियों के दक्षिण डिवीजन के डॉक्टर उनका इलाज करते हैं.

लोन वर्राटू अभियान

आंध्रप्रदेश, तेलंगाना से हुई थी वैक्सीन की सप्लाई

सरेंडर नक्सली पोज्जा ने बताया कि नक्सलियों के बड़े लीडरों को छत्तीसगढ़ की दवाइयों और वैक्सीन पर संदेह है. जिसके कारण नक्सली तेलंगाना और आंध्रप्रदेश से दवाइयां मंगाते हैं. कोरोना की दूसरे लहर के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के बड़े नक्सली लीडरों ने बड़ी मात्रा में वहां से छत्तीसगढ़ के नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर क्षेत्रों में वैक्सीन की सप्लाई करवाई थी. पोज्जा ने बताया कि नक्सली हिड़मा, सुजाता, विकास, रघु समेत कई नक्सलियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.

राजस्थान में Omicron: साउथ अफ्रीका से लौटे परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव

'कई बड़े नक्सली लीडर कोरोना से संक्रमित'

समर्पित नक्सली पोज्जा ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक (Superintendent of Police Abhishek Pallav) को बताया कि नक्सली रघु दक्षिण बस्तर डिवीजन प्रभारी है. 25 लाख का इनामी है. वह काफी बीमार चल रहा है. संभवत कोरोना से पीड़ित है. मासा बटालियन नंबर वन सेक्शन कमांडर और राजेश दोनों कोरोना संक्रमित है. लाठी के सहारे चल रहे हैं और उनकी स्थिति बहुत ही नाजुक है. स्थिति देखते हुए अभिषेक पल्लव ने कोरोना ग्रसित नक्सलियों से अपील की कि वह जल्द से जल्द लोन वर्राटु अभियान के तहत आत्मसमर्पण करे, जिससे पुलिस प्रशासन उनका उचित इलाज करा सके.

गुरुवार को नक्सली दंपती ने सरेंडर किया था. सरेंडर नक्सली दंपती 70 जवानों की हत्या में शामिल थे. दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था. नक्सली का नाम पज्जो उर्फ संजू माड़वी और लक्खे उर्फ तुलसी माड़वी है. जो पामेड़ एरिया कमेटी का सदस्य था. दोनों नक्सली 2021 में हुई तर्रेम मुठभेड़ समेत दक्षिण बस्तर की 12 बड़ी घटनाओं में शामिल थे. CRPF डीआईजी विनय कुमार सिंह और एसपी एसपी अभिषेक पल्लव के सामने सरेंडर किया.

Last Updated : Dec 3, 2021, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.