दंतेवाड़ा: जिले में डेनेक्स ब्रांड के कपड़े के बाद जिला प्रशासन अब क्षेत्रवासियों के लिए डेनेक्स आरओ वाटर मार्केट में उतारने की तैयारी में है. प्रशासन डेनेक्स आरओ वाटर का पूरा टेस्ट करा चुका है. टेस्ट के बाद इसे मार्केट में उतारने की पूरी तैयारी है, जिससे स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. साथ ही वे आत्मनिर्भर भी बन पाएंगे.
महिलाओं को मिलेगा रोजगार
वर्तमान में डेनेक्स आरओ वाटर का काम जिले में संचालन प्रगति एवं प्रयास संस्था द्वारा किया जा रहा है. इस कार्य के लिए स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूह को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसमें 10 महिलाएं शामिल हैं. इसके तहत महिलाओं को रोजगार मिलने के साथ-साथ उनका आर्थिक सुदृढ़ीकरण भी होगा.
यह भी पढ़ेंः धमतरी में भाजयुमो का प्रदर्शन, युवा बेरोजगारों के लिए राज्य सरकार से मांगा बेरोजगारी भत्ता
कई बीमारियां होंगी दूर
इस विषय में पशु चिकित्सालय के अधिकारी अमरेश कुशवाह ने बताया कि डेनेक्स आरओ वाटर को जिले के शासकीय भवनों के साथ-साथ सभी घरों तक पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. डेनेक्स आरओ वाटर की कीमत 25 रुपये रखी गई है. आगामी दिनों में डेनेक्स आरओ वाटर को दंतेवाड़ा के साथ-साथ अन्य जिलों में भी पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा. मानव शरीर के लिए डेनेक्स आरओ वाटर का टीडीएस 110 पीपीएम है, जो सेहत के लिए बहुत ही अच्छा है. इसके उपयोग से शरीर की बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है. दन्तेवाड़ा विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत टेकनार मां दन्तेश्वरी गौ-संवर्धन केन्द्र में आरओ वाटर प्लांट की स्थापना की गई है.