दंतेवाड़ा: NMDC खदान क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया है. घटना शनिवार रात की है. रात में खदान की ओर जा रहे कर्मचारियों ने तेंदुआ देखा और उसे कैमरे में कैद कर लिया है. करीब एक महीने पहले भी NMDC के कर्मचारियों ने मुख्य मार्ग में जंगलों से निकलते हुए तेंदुआ को देखा था. कर्मचारियों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी है.
बता दें लंबे वक्त से बैलाडीला की पहाड़ियों में जानवर नहीं देखे गए थे. लेकिन 1 महीने के भीतर दूसरी बार तेंदुआ नजर आया है. वन विभाग की टीम को जंगल की ओर रवाना किया गया है. साथ ही विभाग की ओर से आसपास के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. तेंदुआ देखे जाने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
पढ़ें: कवर्धा: खेत में मिले बाघ के पैरों के निशान, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
रहवासी इलाके में जंगली जानवरों की दस्तक
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के रहवासी इलाकों में जंगली जानवारों की दस्तक एक बड़ी परेशानी बन चुकी है. बाघ के साथ ही भालू, तेंदुआ और हाथी रहवासी इलाकों में पहुंच रहे हैं. कोरिया, धमतरी, जशपुर, कोरबा, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कवर्धा, कांकेर और बस्तर संभाग के कई जिलों में मानव और जंगली जानवरों के बीच टकराव की खबरें पिछले दिनों आई है. दरअसल जैसे-जैसे मानव जंगलों की ओर बढ़ रहें हैं. जंगली जानवर भी रहवासी इलाकों में दस्तक दे रहे हैं. हाल के दिनों में बाघ ने कवर्धा में मवेशियों का शिकार किया है. जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
पढ़ें: बीजापुर: बाघ ने दो मवेशियों का किया शिकार, ग्रामीणों मे दहशत का माहौल
इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में भी बाघ देखे जाने की बात सामने आई थी. बाघ ने उल्लूर के जंगल में दो मवेशियों को अपना शिकार भी बनाया था. जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल था. ग्रामीणो ने मवेशियों के एवज में मुआवजे की मांग भी की थी.