ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में कृष्णकुंज का लोकार्पण - beginning of Krishna Kunj

दंतेवाड़ा में छ्त्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना कृष्ण कुंज के लिए वृक्षारोपण की शुरुआत की गई है.

दंतेवाड़ा में कृष्णकुंज का लोकार्पण
दंतेवाड़ा में कृष्णकुंज का लोकार्पण
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 7:19 PM IST

दंतेवाड़ा : मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना कृष्ण कुंज को धरातल पर साकार करने के उद्देश्य से नगरीय क्षेत्र में कृष्ण कुंज विकसित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)के मंशानुसार जिले के सभी नगरीय क्षेत्र में कृष्ण कुंज बनाया जा रहा है. आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विकसित किये गए कृष्ण कुंज में कई प्रकार के औषधीय एवं फलदार पौधे जैसे बरगद, पीपल, नीम आंवला कदम जैसे पौधों का रोपण किया (beginning of Krishna Kunj ) गया.

दंतेवाड़ा में कृष्णकुंज का लोकार्पण
कहां बना है कृष्णकुंज : जिले में इस अवसर पर भैरमबाबा मंदिर परिसर में सबसे पहले दंतेश्वरी मां, राधा कृष्ण, छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र पर माल्यार्पण करते हुए विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी. इसके बाद जिया बाबा, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कृष्णा वट, आम के पौधों का रोपण किया .इस दौरान कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कहा कि '' पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है. लोगों में जागरूकता लाना हमारा दायित्व है कि पौधे लगाकर स्वच्छ वातावरण बनाएं.'' उन्होंने नागरिकों से पौधे लगाने के साथ उनका बचाव करने अपील की.

ये भी पढ़ें- कोरबा के पांच निकायों में कृष्णकुंज का लोकार्पण



लुप्त प्रजाति के पौधों का रोपण : वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा ने कहा कि ''यहां अलग-अलग प्रजातियों के साथ लुप्तप्राय प्रजातियों के पौधों का भी रोपण किया जाएगा. जिससे आने वाली पीढ़ी इसका आनंद ले पाएंगे. दंतेवाड़ा जिले में चिन्हित 5 स्थानों पर कृष्ण कुंज के तहत पौधारोपण किया गया. जिसमें नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा (2.50 एकड़), नगर पालिका परिषद बचेली (1.025 एकड़), नगर पालिका परिषद किरन्दुल (1.205 एकड़), नगर पंचायत गीदम (1.395 एकड़), नगर पंचायत बारसूर (2.125 एकड़) शामिल है. कृष्ण कुंज में ऐसे पौधों को प्राथमिकता दी जा रही है. जो मनुष्य के लिये बहुत ही उपयोगी है. मनुष्य का कर्तव्य होता है कि वे अमूल्य वृक्षों का संरक्षण करें.'' इस कार्यक्रम में प्रशासन के लोग और जनप्रतिनिधि आम जनता उपस्थित थे. सभी ने एक एक फलदार वृक्ष लगाया.

दंतेवाड़ा : मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना कृष्ण कुंज को धरातल पर साकार करने के उद्देश्य से नगरीय क्षेत्र में कृष्ण कुंज विकसित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)के मंशानुसार जिले के सभी नगरीय क्षेत्र में कृष्ण कुंज बनाया जा रहा है. आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विकसित किये गए कृष्ण कुंज में कई प्रकार के औषधीय एवं फलदार पौधे जैसे बरगद, पीपल, नीम आंवला कदम जैसे पौधों का रोपण किया (beginning of Krishna Kunj ) गया.

दंतेवाड़ा में कृष्णकुंज का लोकार्पण
कहां बना है कृष्णकुंज : जिले में इस अवसर पर भैरमबाबा मंदिर परिसर में सबसे पहले दंतेश्वरी मां, राधा कृष्ण, छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र पर माल्यार्पण करते हुए विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी. इसके बाद जिया बाबा, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कृष्णा वट, आम के पौधों का रोपण किया .इस दौरान कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कहा कि '' पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है. लोगों में जागरूकता लाना हमारा दायित्व है कि पौधे लगाकर स्वच्छ वातावरण बनाएं.'' उन्होंने नागरिकों से पौधे लगाने के साथ उनका बचाव करने अपील की.

ये भी पढ़ें- कोरबा के पांच निकायों में कृष्णकुंज का लोकार्पण



लुप्त प्रजाति के पौधों का रोपण : वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा ने कहा कि ''यहां अलग-अलग प्रजातियों के साथ लुप्तप्राय प्रजातियों के पौधों का भी रोपण किया जाएगा. जिससे आने वाली पीढ़ी इसका आनंद ले पाएंगे. दंतेवाड़ा जिले में चिन्हित 5 स्थानों पर कृष्ण कुंज के तहत पौधारोपण किया गया. जिसमें नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा (2.50 एकड़), नगर पालिका परिषद बचेली (1.025 एकड़), नगर पालिका परिषद किरन्दुल (1.205 एकड़), नगर पंचायत गीदम (1.395 एकड़), नगर पंचायत बारसूर (2.125 एकड़) शामिल है. कृष्ण कुंज में ऐसे पौधों को प्राथमिकता दी जा रही है. जो मनुष्य के लिये बहुत ही उपयोगी है. मनुष्य का कर्तव्य होता है कि वे अमूल्य वृक्षों का संरक्षण करें.'' इस कार्यक्रम में प्रशासन के लोग और जनप्रतिनिधि आम जनता उपस्थित थे. सभी ने एक एक फलदार वृक्ष लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.