दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में आर्थिक आपातकाल घोषित करने की मांग को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (State President Amit Jogi) के निर्देश और जिला कमेटी अध्यक्ष सुजीत कर्मा (District Committee President Sujit Karma) के नेतृत्व में सोमवार को राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया. जनता कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ सरकार पर भेदभाव, लापरवाही का आरोप लगाया है. जकांछ ने राष्ट्रपति से छत्तीसगढ़ में आर्थिक आपातकाल घोषित करने की मांग की है.
'छत्तीसगढ़ में शराब पंजीयन जारीस, CG Teeka पोर्टल बंद'
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की मुख्य मांगें
- बिना किसी भेदभाव और अभाव के 18-44 आयु के लक्षित समूह के टीकाकरण की सम्पूर्ण जवाबदारी भारत सरकार लें.
- आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna) के अंतर्गत सभी नागरिकों का अपनी पसंद के FNEP केंद्रों में कोरोना का निशुल्क इलाज कराने की व्यवस्था हो.
- ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य-कर्मियों के अभाव की पूर्ति के लिए स्वर्गीय अजीत जोगी द्वारा शुरू किए गए त्रिवर्षीय ग्रामीण चिकित्सक पाट्यक्रम को शुरू किया जाए.
- सभी स्वास्थ्य एवं प्रथम-पंक्ति कर्मियों को 1 करोड़ रुपये का जीवन बीमा तथा ₹ 15000 मासिक प्रोत्साहन राशि मिले
- प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में AIIMS की तर्ज़ पर भारत सरकार द्वारा सर्व-सुविधा युक्त परीक्षण केंद्र तैयार किए जांए.
वैक्सीन की बर्बादी पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से दो दिन में मांगा जवाब
अमित जोगी ने सरकार पर निशाना साधा
सीजी टीका पोर्टल में आने वाली दिक्कतों को लेकर अमित जोगी ने सरकार पर निशाना साधा है. जोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की संवादहीनता और समन्वय की कमी का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. अमित जोगी ने कहा की टीका पोर्टल के बंद होने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री के अधीनस्थ विभाग और चिप्स को व्यवस्था सुधारने के लिए पत्र लिखा था. अमित जोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच संवादहीनता और समन्वय की कमी है. जिसका खामियाजा छत्तीसगढ़ की जनता को उठाना पड़ रहा है.