ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में जेल प्रहरी की पत्नी ने की खुदकुशी - जेल प्रहरी की पत्नी सुसाइड

दंतेवाड़ा में जेल प्रहरी की पत्नी ने खुदकुशी कर ली है. मृतिका के परिजनों ने जेल प्रहरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पूरे इलाके में इस खुदकुशी की चर्चा है.

jail guard wife died
जेल प्रहरी की पत्नी ने की खुदकुशी
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 7:23 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 10:57 PM IST

दंतेवाड़ा: जेल प्रहरी की पत्नी ने शनिवार देर रात फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी. परिजनों ने जेल प्रहरी यानी पति पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दंतेवाड़ा में जेल प्रहरी की पत्नी ने की खुदकुशी

यह भी पढ़ें: भिलाई में सेक्स रैकेट का खुलासा, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मारा होटल में छापा

जानें पूरी घटना: दंतेवाड़ा जिले के जेलबाड़ी में जेल प्रहरी के सरकारी घर में फंदे से लटकती पत्नी की लाश मिली है. मृतका के पूरे शरीर में जगह-जगह चोट के निशान हैं. इससे परिजनों ने मृतिका के पति विजय बंजारे पर बेहरहमी से मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने आरोपी पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि मृतका नीलम बंजारे जेल प्रहरी की पत्नी थी.

बताया जा रहा है कि महीने भर से लगातार विजय बंजारे आए दिन पत्नी नीलम बंजारे के साथ मारपीट कर रहा था. बीते एक सप्ताह से उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया था, ताकि वह अपने घर पर संपर्क न कर सके. नीलम के साथ मारपीट और फिर गला घोंटकर हत्या की गई. उसके बाद वारदात को आत्महत्या के तहत दिखाने के लिए फंदे से लटका दिया गया.

परिजनों ने जेल प्रहरी पर लगाए गंभीर आरोप: मृतका के परिजनों ने विजय बंजारे पर चरित्रहीनता के आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि 'विजय के अवैध संबंध थे, जिसके चलते वह अपनी पत्नी को अक्सर प्रताड़ित किया करता था. घटना की जानकारी मिलते ही दंतेवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उताकर विवेचना में जुट गई है. आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

आत्महत्या का मामला दर्ज: दंतेवाड़ा थाना प्रभारी सौरव सिंह ने बताया कि 'शनिवार देर रात का मामला है. खबर मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचकर परिजनों के सामने शव को नीचे उतारा गया. जिसके बाद जिला स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि मृतक के शरीर में कई जगह चोट के निशान हैं. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.

दंतेवाड़ा: जेल प्रहरी की पत्नी ने शनिवार देर रात फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी. परिजनों ने जेल प्रहरी यानी पति पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दंतेवाड़ा में जेल प्रहरी की पत्नी ने की खुदकुशी

यह भी पढ़ें: भिलाई में सेक्स रैकेट का खुलासा, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मारा होटल में छापा

जानें पूरी घटना: दंतेवाड़ा जिले के जेलबाड़ी में जेल प्रहरी के सरकारी घर में फंदे से लटकती पत्नी की लाश मिली है. मृतका के पूरे शरीर में जगह-जगह चोट के निशान हैं. इससे परिजनों ने मृतिका के पति विजय बंजारे पर बेहरहमी से मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने आरोपी पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि मृतका नीलम बंजारे जेल प्रहरी की पत्नी थी.

बताया जा रहा है कि महीने भर से लगातार विजय बंजारे आए दिन पत्नी नीलम बंजारे के साथ मारपीट कर रहा था. बीते एक सप्ताह से उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया था, ताकि वह अपने घर पर संपर्क न कर सके. नीलम के साथ मारपीट और फिर गला घोंटकर हत्या की गई. उसके बाद वारदात को आत्महत्या के तहत दिखाने के लिए फंदे से लटका दिया गया.

परिजनों ने जेल प्रहरी पर लगाए गंभीर आरोप: मृतका के परिजनों ने विजय बंजारे पर चरित्रहीनता के आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि 'विजय के अवैध संबंध थे, जिसके चलते वह अपनी पत्नी को अक्सर प्रताड़ित किया करता था. घटना की जानकारी मिलते ही दंतेवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उताकर विवेचना में जुट गई है. आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

आत्महत्या का मामला दर्ज: दंतेवाड़ा थाना प्रभारी सौरव सिंह ने बताया कि 'शनिवार देर रात का मामला है. खबर मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचकर परिजनों के सामने शव को नीचे उतारा गया. जिसके बाद जिला स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि मृतक के शरीर में कई जगह चोट के निशान हैं. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.

Last Updated : Sep 10, 2022, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.