ETV Bharat / state

मां दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटी से निकले करीब 14 लाख रुपये, मुरादों की अर्जियां भी निकली - छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

दंतेवाड़ा के मां दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटी से मंदिर को लगभग 14 लाख रुपये की राशि (Danteshwari temple of dantewada received fourteen lakh rupees donation) मिली है. मंदिर के पुजारी का कहना है कि ये काफी कम है. ज्यादातर समय मंदिर बंद होने के कारण चढ़ावा कम मिला है.

Maa Danteshwari temple received lakhs of rupees donation
जनवरी में मां दंतेश्वरी मंदिर को मिली दान की राशि
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 12:01 PM IST

दंतेवाड़ा: लगभग 5 महीने बाद एक बार फिर मां दंतेश्वरी मंदिर के दान पेटी (Donation box of Maa Danteshwari temple) को खोला गया. जिसमें से 13 लाख 77 हजार 970 रुपये की दान की राशि निकाली गई. दान पेटी में से राशि के अलावा भक्तों की मुरादों की अर्जियां भी निकली है. श्रद्धालुओं ने नौकरी, संतान, घर की सुख समृद्धि के लिए अर्जी लगाई थी.

मंदिर के पुजारी जीया महाराज ने बताया कि ' कोरोना काल की वजह से दंतेश्वरी मंदिर में चढ़ने वाले चढ़ावे में काफी कमी आई है. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए श्रद्धालु दंतेश्वरी के दरबार कम ही पहुंच रहे हैं. जिसका असर दान पेटी पर पड़ा है. इस बार दान पेटी से 13 लाख 77 हजार 970 रुपये की राशि निकली है. इससे पहले दान पेटी से 13 लाख 54 हजार रुपये निकाले थे. दान पेटी में बहुत से विदेशी नोट भी मिले हैं.

Danteshwari temple: मां दंतेश्वरी को चढ़ावे में मिले 50 लाख के सोने के जेवर

साल 2021 में दान में मिले थे 50 लाख के जेवर

साल 2021 सितंबर के महीने में मां दंतेश्वरी को चढ़ावे में 50 लाख के सोने के जेवर मिले थे. मन्नत पूरी होने पर धमतरी के पवार परिवार ने दंतेवाड़ा की मां दंतेश्वरी को 1 किलो सोने से बने गहने चढ़ाए थे. मंदिर में दिये गए चढ़ावे में ये चढ़ावा सबसे बड़ा था.

माता को चढ़ाए गए स्वर्ण आभूषणों में सोने का मुकुट, चूड़ी, हार, झुमका, बाजूबंद, अंगूठी, नथ, बिंदिया, चेन और पायल शामिल है. इस परिवार के सदस्यों की मां दंतेश्वरी के प्रति गहरी आस्था है. कुछ दिन पहले उन्होंने परिवार की परेशानी दूर करने के लिए मां दंतेश्वरी से मन्नत मांगी थी. मन्नत पूरी होने पर 1 किलो सोने के गहने चढ़ाने की बात कही थी. मन्नत पूरी होने के बाद परिवार ने दंतेवाड़ा पहुंचकर मां को सोने के गहने चढ़ाएं थे.

दंतेवाड़ा: लगभग 5 महीने बाद एक बार फिर मां दंतेश्वरी मंदिर के दान पेटी (Donation box of Maa Danteshwari temple) को खोला गया. जिसमें से 13 लाख 77 हजार 970 रुपये की दान की राशि निकाली गई. दान पेटी में से राशि के अलावा भक्तों की मुरादों की अर्जियां भी निकली है. श्रद्धालुओं ने नौकरी, संतान, घर की सुख समृद्धि के लिए अर्जी लगाई थी.

मंदिर के पुजारी जीया महाराज ने बताया कि ' कोरोना काल की वजह से दंतेश्वरी मंदिर में चढ़ने वाले चढ़ावे में काफी कमी आई है. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए श्रद्धालु दंतेश्वरी के दरबार कम ही पहुंच रहे हैं. जिसका असर दान पेटी पर पड़ा है. इस बार दान पेटी से 13 लाख 77 हजार 970 रुपये की राशि निकली है. इससे पहले दान पेटी से 13 लाख 54 हजार रुपये निकाले थे. दान पेटी में बहुत से विदेशी नोट भी मिले हैं.

Danteshwari temple: मां दंतेश्वरी को चढ़ावे में मिले 50 लाख के सोने के जेवर

साल 2021 में दान में मिले थे 50 लाख के जेवर

साल 2021 सितंबर के महीने में मां दंतेश्वरी को चढ़ावे में 50 लाख के सोने के जेवर मिले थे. मन्नत पूरी होने पर धमतरी के पवार परिवार ने दंतेवाड़ा की मां दंतेश्वरी को 1 किलो सोने से बने गहने चढ़ाए थे. मंदिर में दिये गए चढ़ावे में ये चढ़ावा सबसे बड़ा था.

माता को चढ़ाए गए स्वर्ण आभूषणों में सोने का मुकुट, चूड़ी, हार, झुमका, बाजूबंद, अंगूठी, नथ, बिंदिया, चेन और पायल शामिल है. इस परिवार के सदस्यों की मां दंतेश्वरी के प्रति गहरी आस्था है. कुछ दिन पहले उन्होंने परिवार की परेशानी दूर करने के लिए मां दंतेश्वरी से मन्नत मांगी थी. मन्नत पूरी होने पर 1 किलो सोने के गहने चढ़ाने की बात कही थी. मन्नत पूरी होने के बाद परिवार ने दंतेवाड़ा पहुंचकर मां को सोने के गहने चढ़ाएं थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.