दंतेवाड़ाः जिले में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीम के योगदान से 35 गांव में शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराया जा चुका है. जिला प्रशासन ने गांव के सरपंच, सचिव (Secretary), जनप्रतिनिधि (Public Representatives), आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Worker), मितानिन सभी को प्रशस्ति पत्र (Citation) देकर सम्मानित किया.
कोरोना टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश ने बताया कि भारत सरकार और छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट (Government) की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि हमने 100 करोड़ टीकाकरण करा कर देश में एक कीर्तिमान (Record) स्थापित किया है. जिले के सभी स्वास्थ्यकर्मी (health workers), फ्रंटलाइन वर्कर (Frontline Worker), आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Worker), मितानिन ने बेहतर काम किया है. ये सभी कोरोना वॉरियर बधाई के पात्र हैं.
100 Crore Vaccine: छत्तीसगढ़ में 20278245 लोगों को लगा कोरोना का टीका
35 गांवों को मिली महारत
वर्तमान में दंतेवाड़ा की स्थिति यह है कि जिले के अंदरूनी क्षेत्र के 35 गांव में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है. कोरोना टीकाकरण अधिकारी ने यह भी कहा कि ''जिन ब्लॉक में शत-प्रतिशत टीकाकरण (Vaccination) नहीं हुआ है, वहां के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से अपील करता हूं कि शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने में सहयोग करें. ऐसे लोग जो पहला डोज लगा चुके हैं, वह दूसरा डोज (Second Dose) जरूर लगाएं.''