दंतेवाड़ा: जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पूसपाल और बोदली के बीच 5 किलों का आईईडी बरामद किया है. सीआपीएफ 195 के जवानों ने सर्चिंग के दौरान आईईडी बरामद किया है. नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के इरादे से सड़क पर आईईडी प्लांट किया था, जिसे जवानों ने डिफ्यूज कर दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने बारसूर -पल्ली होते हुए नारायणपुर जाने वाली सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य में रोड़ा पहुंचने और जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आईईडी प्लांट किया था.
जवानों को नुकसान पहुंचाने लगाया था आईईडी
बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के जवान क्षेत्र की सर्चिंग कर डी-माइनिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे. इसी दौरान पेड़ के नीचे स्निफर डॉग की मदद से 5 किलो का आईईडी बरामद हुआ है. बम को नक्सलियों ने प्रेशर कुकर में लगा रखा था, जिसे बीडीएस टीम की मदद से डिफ्यूज कर दिया गया है. बता दें कि जवानों को फंसाने के लिए नक्सलियों ने बम को दो तरह से लगाया था, ताकि जवानों को बड़ा नुकसान पहुंचाया जा सके. पहले भी इसी मार्ग में 2 सीआरपीएफ जवानों की बम की चपेट में आने से मौत हो चुकी है.