दंतेवाड़ा: नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय ने नगर के विकास के लिए बजट पेश किया. जिसमें नगर में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ नगर का विकास करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए बजट पेश किया. स्वास्थ, शिक्षा और आम जनता को बुनियादी सुविधा दी जाए. इसका ख्याल रखा गया.
बजट पर चर्चा
परिषद की बैठक के बाद नगर पालिका परिषद के सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नगर पालिका कर्मचारी, अधिकारी, पत्रकार, ठेकेदार मौजूद रहे. पालिका अध्यक्ष मृणाल राय ने सभी को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कर लोगों से होली मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना एक बार फिर बढ़ने लगा है. इसी वजह से सभी लोग अपने घरों में ही होली का त्योहार मनाएं. भीड़ वाली जगहों में जाने से बचने की सलाह दी.
होली SPECIAL : सुनिये पारंपरिक सरगुजिहा फाग गीत
होली मिलन समारोह का आयोजन
नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय ने बताया कि परिषद की बैठक शांतिपूर्ण हुई. जिसमें बजट को लेकर चर्चा की गई. इसके बाद होली मिलन समारोह कार्यक्रम रखा गया. जो काफी अच्छे से संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से होली मिलन समारोह मनाया गया.