दंतेवाड़ा: जिले में एक यात्री बस तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें सवार 20 से 25 यात्री घायल हो गए हैं. घायलों का दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि आशुतोष ट्रैवल्स की बस दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण से माटवाड़ा की ओर तेज गति से जा रही थी. वहीं बालुद के पास बस ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया. इससे यात्री बस सड़क के किनारे पलट गई. हादसे में 20 से 25 यात्री घायल हो गए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी एक्सप्रेस 108 मौके पर पहुंची और सभी घायलों को दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. फिलहाल इस सड़क हादसे में जनहानि की बात अभी तक सामने नहीं आई है.